'आप की क्रांति' समाचार पत्र देश को भ्रष्ट व्यवस्थाओं से मुक्ति के लिए लड़ी जा रही आजादी की दूसरी लड़ाई का महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसे Aam Aadmi Party रूपी आंदोलन को स्वर देने के लिए हमारे कार्यकर्ताओं की टीम द्वारा पार्टी विचार धार के हित में प्रकाशित एवं प्रचारित किया जाता है। आप भी आप की क्रांति से जुड़ कर इस महायज्ञ में सहभागी बन सकते हैं। अपने क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार, रूके हुए विकास कार्य एवं सरकार एवं प्रशासन की लापरवाही से सरकारी निकायों अथवा संपत्ति की बदहाली संबंधी रिपोर्ट तथ्यों के साथ हमें प्रेषित करें। आपके क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की गतिविधियों के समाचारों को भी हम प्राथमिकता के आधार पर प्रकाशित करेंगे। हम आपको यकीन दिलाते हैं कि यदि आपके द्वारा प्रेषित जानकारी सही पाई गई तो हम उसे प्रकाशित करेंगे। आप अपने क्षेत्र से हमारे संवाददाता बन कर भी इस आंदोलन से जुड़ सकते हैं। अपने बारे में लिख कर आप हमें editorinchiefaap@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।