नई दिल्ली. आप की क्रांति। Kejriwal सरकार की ओर से दिल्ली-एनसीआर की जनता को एक बड़ी सौगात मिली है| रविवार से आश्रम अंडरपास को औपचारिक रूप से जनता की आवाजाही के शुरू कर दिया गया| आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने 410 मीटर लम्बे, चार लेन वाले इस शानदार अंडरपास का लोकार्पण किया| इस मौके पर श्री सिसोदिया ने कहा कि इस अंडरपास के शुरू होने से रोजाना दिल्ली एनसीआर के लाखों लोगों को फायदा होगा और उनके समय की बचत होगी| उन्होंने कहा कि इस अंडरपास के शुरू होने से यहां रोजाना ट्रैफिक के कारण व्यर्थ जाने वाले 1536 लीटर ईधन की बचत होगी और रोजाना 3.6 टन कार्बनडाईआक्साइड गैस का उत्सर्जन कम होगा जिससे प्रदुषण कम होगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आश्रम चौराहा दिल्ली के सबसे व्यस्ततम चौराहों में से एक है और यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी लेकिन इस अंडरपास के शुरू होने से ये समाप्त हो गई है| मुझे विश्वास है कि ये अंडरपास लोगों के सफ़र को सुगम बनाने में एक मील का पत्थर साबित होगा| और रोजाना अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा पाएंगे| उन्होंने कहा कि ये बेहद ख़ुशी की बात है कि निर्माण कार्य में विभिन्न बाधाओं आने के बाद भी अंडरपास का कार्य स्वीकृत बजट के अंदर ही पूरा कर लिया गया| श्री सिसोदिया ने कहा कि इंजीनियरों के लिए इतने ज्यादा ट्रैफिक वाले अंडरपास का निर्माण करना एक कठिन काम था बावजूद इसके अंडरपास के निर्माण के दौरान आसपास की कोई भी दुकान या रिहायशी इलाकें को प्रभावित नहीं किया गया। सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की लगातार कोशिश है कि दिल्ली में यातायात व परिवहन को बेहतर किया जाए और दिल्ली की सड़कों को सुंदर बनाया जाए| दिल्ली की 1-1 सड़के ऐसी दिखे की दिल्ली के लोगों को उनपर गर्व हो| इस दिशा में आश्रम चौक पर स्थित ये अंडरपास मुख्यमंत्री जी के दिल्ली के यातायात व परिवहन को सुगम बनाने के विज़न का हिस्सा है| उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य दिल्ली के सड़कों को सुंदर बनाकर लोगों के एक जगह से दूसरी जगह जाने के अनुभव को बेहतर बनाना है। उल्लेखनीय है कि आश्रम चौक स्थित ये अंडरपास सेंट्रल और साउथ दिल्ली के बीच एक महत्वपूर्ण लिंक है| यह मथुरा रोड और रिंग रोड को कनेक्ट करता है| साथ ही दिल्ली से फरीदाबाद जाने के लिए भी ये एक महत्वपूर्ण रूट है| ये दिल्ली के सबसे व्यस्ततम रास्तों में से एक है जहाँ प्रतिदिन ढाई से तीन लाख वहां गुजरते हैं|
आश्रम चौक अंडरपास की विशेषताएं
आश्रम चौक अंडरपास से क्या लाभ होगा