कसौली.आप की क्रांति । AAm Aadmi Party का बदलाव मार्च स्वास्थ्य मंत्री राजीव सहजल के गृह जिला कसौली में पहुंच गया है। शनिवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन ने कसौली पहुंचकर लोगों से जन संवाद किया। इस मौके पर सत्येंद्र जैन ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए घोटालों की सरकार बताया है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में भाजपा की सरकार ने कई घोटाले किए हैं सरकार ने मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने के बजाए कई कई करोड़ों रुपए घोटाले किए हैं। सरकार ने शिक्षा,स्वास्थ्य, बेरोजगारी और बागवानी जैसे मुद्दों पर कभी ध्यान नहीं दिया बल्कि घोटालों को अंजाम दिया। प्रदेश में कभी पेपर लीक घोटाला,कभी जेओए आईटी पेपर लीक तो कभी कंडक्टर पेपर भर्ती लीक और न जाने कितने पेपर लीक मामलों को अंजाम देकर नोट कमाने का का करते रहे लेकिन कभी भी मूलभूत सुविधाओं को लेकर काम नहीं किया। लेकिन आज सीएम जयराम से लेकर भाजपा के तमाम मंत्री आजकल चुनावी वर्ष में जगह जगह जाकर शिलान्यास और उद्धघाटन कार्यक्रमों में व्यस्त हैं और कह रहे हैं कि हम यह करेंगे वो करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश की भाजपा सरकार ने पिछले पांच सालों में काम किया होता तो आज यह कहने की नौबत न आती।
कांग्रेस और भाजपा एक खोटे सिक्के के दो पहलू, इस बार बदलना होगा सिक्का
Satyendra जैन ने प्रदेश की भाजपा और कांग्रेस दोनों सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि इन दोनों दलों ने हिमाचल की जनता को लूटने का काम किया है। यह दोनों दल एक खोटे सिक्के के दो पहलू हैं और बारी बारी से जनता को लूटने के लिए भेष बदलकर प्रदेश को खोखला कर दिया है।लेकिन अब लक बदलने का समय आ गया है। सिक्का बदलते ही प्रदेश की सभी मूलभूत समस्याएं दूर की जाएंगी। प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, बेरोजगारी को दूर करने के लिए काम किया जाएगा। Satyendra Jain ने कहा कि हिमाचल में बेरोजगारी नंबर वन पर है यहां कि सरकारों ने बेरोजगारों के साथ खेलने का काम किया है। बेरोजगार अपनी नौकरी पाने के लिए सड़कों पर दौड़ लगा रहे हैं। उसके बाद जब पेपर होता है तो वह पेपर से पहले ही लीक हो जाता है जिससे युवाओं के आशा किरणों पर पानी फिर जाता है। दूसरी ओर प्रदेश सरकार ने बागवानी के क्षेत्र में भी कोई काम नहीं किया है। न ही कोई उद्योग स्थापित कर युवाओं को नौकरी दी है। ऐसे में प्रदेश की जनता हर तरफ से अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहा है।
दिल्ली की तर्ज पर हिमाचल में बनाए जाएंगे बेहतर स्पोर्ट्स ग्राउंड
Satyendra Jain ने कहा कि हिमाचल में सुविधाओं की बहुत कमी है जिससे युवा खेल क्षेत्र में भी आगे नहीं बढ़ पा रहा है। क्योंकि प्रदेश की सरकार ने खेल मैदान और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण ही नहीं किया है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही हिमाचल में स्पोर्ट्स ग्राउंड और कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे। ताकि प्रदेश के भीतर छुपी हुई प्रतिभा को बेहतर मंच प्रदान मिल सके। उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में बेहतर एस्ट्रोटर्फ स्पोर्ट्स मैदान बनाए हैं और खेल को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई जा रही है उसी तरह हिमाचल में भी स्पोर्ट्स ग्राउंड बनाए जाएंगे। सतेंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में जिस तरह से मूलभूत सुविधाएं आम आदमी पार्टी ने लोगों को प्रदान कर राहत पहुंचाई जा रही हैं उसी तरह हिमाचल में भी स्कूल, स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं को बेहतर कर लोगों को राहत प्रदान की जाएगी। इसके अलावा बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए उद्योग और पर्यटन क्षेत्र में नई नई संभावनाएं तलाशी जाएंगी।