नई दिल्ली. आप की क्रांति। ‘आप’ विधायक दुर्गेश पाठक ने आज राजेंद्र नगर के राजीव गांधी कैंप में शिशु वाटिका और सीजीएचएस के पास ट्यूबवेल का शुभारंभ किया। इसके बाद नई सीवर पाइपलाइन डालने के काम का उद्घाटन किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने दुर्गेश पाठक द्वारा लगातार किए जा रहे कामों की खूब सराहना की। दुर्गेश पाठक ने कहा कि अब राजीव गांधी कैंप के लोगों को पानी की किल्लत नहीं होगी। साथ ही दसघरा गांव के लोगों को लीकेज की समस्या से जल्द छुटकारा मिल जाएगा। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राजेंद्र नगर से विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि राजीव गांधी कैंप में पानी की समस्या का समाधान करने के लिए आज वहां के दो स्थानों पर ट्यूबवेल का शुभारंभ किया। पहला ट्यूबवेल शिशु वाटिका के पास और दूसरा सीजीएचएस के पास लगाया गया है। अब स्थानीय लोगों को पानी के लिए और परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस दौरान क्षेत्र के लोग भी मेरे साथ मौजूद रहे। सभी के साथ मिलकर इस प्रॉजेक्ट का शुभारंभ किया। दूसरे प्रॉजेक्ट का जिक्र करते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि कुछ दिनों पहले दसघरा गांव के निवासियों से सीवर लाइन में लीकेज की समस्या की शिकायत मिली थी। जब उसका निरीकक्षण करने पहुंचे तो पता चला कि सीवर लाइन काफी पुरानी हो गई थी। अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरी सीवर लाइन बदलने का फैसला किया। जिसके बाद आज नई सीवर की पाइपलाइन डालने के काम का उद्घाटन किया। यह काम जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य पूरे राजेंद्र नगर को पानी और सीवर की समस्या से मुक्ति दिलाना है। दोनों क्षेत्रों के लोगों के चेहरों पर इस काम को लेकर जो उत्साह और खुशी देखने को मिली, वह मुझे हमेशा देखना है। यह मेरा सौभाग्य है कि पूरी दिल्ली में पानी की समस्या को खत्म करने का अरविंद केजरीवाल जी का वादा पूरा करने में मुझे योगदान करने का अवसर मिला है। राजेंद्र नगर की जनता ने मुझे अपना विधायक चुनकर अपने परिवार में रहने का मौका दिया है। राजेंद्र नगर रूपी परिवार का बेटा बनकर इस घर में खुशियां भरने का काम करूंगा।