BREAKING
सीएम अरविंद केजरीवाल रामलीला समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल, रावण के पुतले का प्रतीकात्मक वध कर दिया असत्य पर सत्य की जीत का संदेश दिल्ली सरकार का वाहन प्रदूषण कम करने की दिशा में बड़ा कदम, पेट्रोल पंपों पर ईंधन लेने के लिए 25 अक्टूबर से अनिवार्य होंगे पीयूसी सर्टिफिकेट भाजपा का ऑपरेशन लोटस दिल्ली और पंजाब में ऑपरेशन बोगस हो गया है- दिलीप पांडे प्राकृतिक सौंदर्यता के कारण हिमाचल पर्यटकों की पहली पसंद, कांग्रेस-भाजपा ने पर्यटन विकास के कुछ नहीं किया : विकास धीमान, अध्यक्ष पर्यटन विंग, आम आदमी पार्टी सीबीआई-ईडी की तरह गुजरात पुलिस ने आम आदमी पार्टी को दी क्लीन चिट, गैरकानूनी तरीके से अहमदाबाद के "आप" कार्यालय में की गई रेड में भी कुछ नहीं मिला- आतिशी ‘‘आप’’ की पंजाब सरकार ने देश भर में सरकारी नौकरियां खत्म कर कच्चे कर्मचारियों की भर्ती करने वाली सरकारों को दिखाया आइना, पंजाब में 8736 कच्चे शिक्षकों को किया पक्का-अरविंद केजरीवाल दिल्ली में इलाज के आड़े नहीं आएगा पैसा, केजरीवाल सरकार सरकार हर तबके के लोगों को मुहैया करवा रही है फ्री इलाज- मनीष सिसोदिया हिमाचल को अरविंद केजरीवाल की 6 नई गारंटी दिल्ली जल बोर्ड का मिनरल वाटर प्लांट शुरू, रोजाना हजारों घरों की बुझाएगा प्यास दुर्गा पूजा को भव्य और बेहतर बनाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने की उच्चस्तरीय बैठक

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में निकम्मे प्रबंधों ने ‘ऑपरेशन फतेह’ को ‘ऑपरेशन फेल’ में बदला: भगवंत मान

Updated on Thursday, April 30, 2020 22:29 PM IST
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में निकम्मे प्रबंधों ने ‘ऑपरेशन फतेह’ को ‘ऑपरेशन फेल’ में बदला: भगवंत मान

चण्डीगढ़: आम आदमी पार्टी(आप) पंजाब के प्रधान और संसद मैंबर भगवंत मान ने कोरोना के विरुद्ध जंग के दौरान सरकारी कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि निकम्मे प्रबंधों व लीडरशिप के कारण कोरोना के विरुद्ध ‘ऑपरेशन फतेह’ वास्तविकता में ‘ऑपरेशन फेल’ बन गया है। चण्डीगढ़ स्थित पार्टी हैडक्वाटर से जारी बयान के द्वारा पार्टी टाईम शैली(अस्थाई ढंग) में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह, सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू समेत कांग्रेस लीडरशिप और उच्च-प्रशासनिक अधिकारी कोरोना के विरुद्ध लडऩे के दावे कर रहे हैं, वह जमीनी हकीकत के समक्ष लगातार फेल और फ्लॉप हो रहे हैं। नतीजे के तौर पर सवा महीने के कर्फ्यू के बावजूद पंजाब में कोरोना वायरस बढ़ता-फैलता ही जा रहा है।

(SUBHEAD)

भगवंत मान ने कहा कि तरनतारन में खटारा एंबुलेंस और पंजाबभर के अस्पतालों और निहत्थे लड़ाई लड़ रहें डॉक्टरों ने सरकार की पूरी तरह पोल खोल दी है। सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू घर पर ही दुबक कर बैठ गए है, जबकि उनको अकेले गाड़ी चला कर पूरे पंजाब में प्रबंधों की निगरानी करनी चाहिए थी। और केंद्र की मोदी सरकार भी ‘प्रवचन’ देने के इलावा कुछ भी नहीं कर रही। वित्तीय तौर पर राज्यों के बहुसंख्यक साधनों-संसाधनों पर कब्जा कर चुकी केंद्र सरकार ने इस मुश्किल की घड़ी में पंजाब जैसे राज्य की भी अनदेखी कर दी है, जिसने आजादी की लड़ाई से लेकर पूरे देश का पेट भरने के लिए सबसे अधिक योगदान दिया है।

संयुक्त प्रस्ताव के द्वारा पंजाब को विशेष वित्तीय पैकेज के लिए केंद्र पर दबाव डालें सभी, संसद मैंबर - भगवंत मान ने पंजाब के सभी संसद सदस्यों को पार्टी स्तर से ऊपर उठ कर एक संयुक्त प्रस्ताव के द्वारा केंद्र सरकार पर दबाव बनाना चाहिए कि वह पंजाब के लिए विशेष वित्तीय पैकेज और राज्यों की इंडस्ट्री को पहाड़ी राज्यों की तर्ज पर टैक्स छूट दे, जिससे कोरोना वायरस के कारण ओर ज़्यादा संकट में घिरे पंजाब के उद्योगों और आर्थिकता को अपेक्षित छूट मिल सके। भगवंत मान मुताबिक, ‘‘मैं बादल जोड़ी(हरसिमरत - सुखबीर), भाजपा के सोम प्रकाश और सनी दियोल समेत सभी कांग्रेसी संसद मैंबर को न्योता देता हूं कि आओ एकजुट होकर पंजाब के लिए मोदी सरकार से विशेष वित्तीय पैकेज के लिए हर संभव दबाव बनाएं।’’

भगवंत मान ने साथ ही कहा कि यह भी मांग रखनी चाहिए कि हमारी(संसद) मैंबर के वेतन बेशक 30प्रतिशत की जगह 50प्रतिशत काटकर ली जाए, परंतु संसद को लोगों के विकास के लिए मिलती एमपीलैड(सांसद कोटे) राशि पर रोक न लगाए। मान ने पंजाब में पूर्व विधायकों और पूर्व संसदों को एक से अधिक मिलती पैनशनें तुरंत बंद करने की मांग की। भगवंत मान ने कहा कि केंद्र पंजाब की जीएसटी रिफंड भी नहीं दे रहा जबकि हरसिमरत कौर बादल की तरफ से करोड़ों रुपए की राशि टीवी डिबेटों के बिना नीचे कहीं नजर नहीं आई। ‘‘यह बेहद दुखद है कि निकम्मी सरकारों ने आज उस पंजाब को केंद्र से राशन मांगने के लिए बेबस कर दिया है, जो पूरे देश का अब तक पेट भरता आ रहा है।’’

बादलों ने अपनी, लग्जरी बसें क्यों नहीं भेजी? - भगवंत मान ने बादलों और कांग्रेसियों पर कोरोना का सियासीकरन करने का आरोप लगाते कहा कि यदि सुखबीर सिंह बादल को सिक्ख श्रद्धालुओं और पंजाबी स्टूडैंट्स का थोड़ा बहुत भी ख्याल होता तो वह अपनी सैंकड़ों वोलवो बसों की फ्लीट महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली भेज कर एक दिन में ही सभी पंजाबियों को पंजाब ला सकते थे। इसके इलावा मान ने तेल की कीमतें न घटने पर भी सवाल उठाए।

तानाशाह मोदी के काले कानूनों के विरुद्ध कारगर हथियार साबित होंगे ग्राम सभाओं के प्रस्ताव - ‘आप’

: तानाशाह मोदी के काले कानूनों के विरुद्ध कारगर हथियार साबित होंगे ग्राम सभाओं के प्रस्ताव - ‘आप’

बिहार के खेती बाजार पर PAU की सनसनीखेज रिपोर्ट के बारे में स्पष्टीकरण दें कैप्टन व बादल: भगवंत मान

: बिहार के खेती बाजार पर PAU की सनसनीखेज रिपोर्ट के बारे में स्पष्टीकरण दें कैप्टन व बादल: भगवंत मान

पंजाब में कृषि को जोंक की तरह चूस रहा है भ्रष्ट सरकारी तंत्र, जिप्सम घोटाले की हो न्यायिक जांच - AAP

: पंजाब में कृषि को जोंक की तरह चूस रहा है भ्रष्ट सरकारी तंत्र, जिप्सम घोटाले की हो न्यायिक जांच - AAP

आम घरों के बच्चों को साजिश के तहत शिक्षा से वंचित रख रही है कैप्टन अमरिन्दर सरकार - भगवंत मान

: आम घरों के बच्चों को साजिश के तहत शिक्षा से वंचित रख रही है कैप्टन अमरिन्दर सरकार - भगवंत मान

डीएसजीएमसी चुनाव की प्रक्रिया शुरू, मंत्री राजेंद्र गौतम ने सभी दलों के साथ की बैठक

: डीएसजीएमसी चुनाव की प्रक्रिया शुरू, मंत्री राजेंद्र गौतम ने सभी दलों के साथ की बैठक

बिना मापदंड के लाखों उपभोक्ताओं के राशन कार्ड काटना गलत, AAP ने सौंपा मांग पत्र - मनजीत सिंह बिलासपुर

: बिना मापदंड के लाखों उपभोक्ताओं के राशन कार्ड काटना गलत, AAP ने सौंपा मांग पत्र - मनजीत सिंह बिलासपुर

अगर सीधी भर्ती ही करनी है, तो क्यों बांधे पीपीएससी व एसएसएस बोर्ड जैसे ‘सफेद हाथी’ - प्रिंसीपल बुद्ध राम

: अगर सीधी भर्ती ही करनी है, तो क्यों बांधे पीपीएससी व एसएसएस बोर्ड जैसे ‘सफेद हाथी’ - प्रिंसीपल बुद्ध राम

मोगा सेक्स स्कैंडल-3 की सीबीआई से जांच करवाएं सीएम कैप्टन अमरिन्दर - हरपाल सिंह चीमा

: मोगा सेक्स स्कैंडल-3 की सीबीआई से जांच करवाएं सीएम कैप्टन अमरिन्दर - हरपाल सिंह चीमा

छोटे किसानों को मनरेगा का लाभ सुनिश्चित करे कैप्टन सरकार - आप

: छोटे किसानों को मनरेगा का लाभ सुनिश्चित करे कैप्टन सरकार - आप

बादलों की तरह अब कैप्टन अमरिन्दर सिंह हैं पंजाब की बर्बादी की असली जड़ - हरपाल सिंह चीमा

: बादलों की तरह अब कैप्टन अमरिन्दर सिंह हैं पंजाब की बर्बादी की असली जड़ - हरपाल सिंह चीमा

X