चण्डीगढ़: आम आदमी पार्टी(आप) पंजाब के वरिष्ठ व विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने खन्ना के बाहोमाजरा गांव में चलती नकली शराब फैक्टरी मामले की पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की सीधी निगरानी में समयबद्ध और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। जिससे कई महीनों से इतने बड़े स्तर पर चल रहे नकली शराब के अवैध-धंधे में शामिल सभी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष व्यक्तियों पर सख्त कानूनी कार्यवाही यकीनी बन सके।
(SUBHEAD)
आज रविवार को चण्डीगढ़ में 'आप' हेडक्वार्टर से जारी बयान में हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि नकली शराब का इतने बड़े स्तर पर काला धंधा मतलब अवैध धंधा पुलिस-प्रशासन और राजनीतिक संरक्षण के बिना संभव नहीं है। कैप्टन अमरिन्दर सिंह सरकार के लिए यह केस परख की कसौटी साबित होगा। अब देखना होगा कि सीएम कैप्टन अमरिन्दर सिंह पंजाब और पंजाबियों का हित बचायेंगे या फिर सरकारी खजाने और लोगों की जिन्दगियों के साथ खिलवाड़ करके करोड़ों रुपए बना रहे, इस शराब माफिया का बचाव करेंगे?
(SUBHEAD3)
बेशक खन्ना पुलिस के सम्बन्धित एसएचओ ने दिलेरी भरी कार्यवाही करके इस नकली शराब की फैक्टरी का खुलासा किया है, परंतु यह भी अपुष्ट जानकारियां मिल रही हैं कि सम्बन्धित थाने का इससे पहले एसएचओ इस नकली शराब गिरोह का हिस्सेदार था। इतना ही नहीं इस मामले में पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारियों और रसूखदार राजनीतिक नेताओं का सीधा हाथ होने की संभावनाओं को रद्द नहीं किया जा सकता, इसलिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह मामले की पूरी जांच का जिम्मा पंजाब पुलिस की जगह हाईकोर्ट की निगरानी में किसी उच्च स्तरीय जांच एजेंसी को सौंपें।