आप की क्रांति । 21 अप्रैल को धर्मशाला के होटल सैंटरपांइट में देहरा विधानसभा के 50 कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेता कांग्रेस नेता सुभाष भगौरिया चयनित उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस देहरा की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता, दिल्ली सरकार में मंत्री तथा हिमाचल प्रदेश के चुनाव प्रभारी श्री सत्येन्द्र जैन की मौजूदगी में आप का दामन थामा । पार्टी में शामिल होने वाले 50 कार्यकर्ता कांग्रेस,भाजपा ,बहुजन समाज पार्टी, तथा वर्तमान आज़ाद विधायक के वरिष्ठ व करीबी कार्यकर्ता थे , पार्टी में शामिल होने वाले लोग देहरा विधानसभा क्षेत्र की हर पंचायत के नुमाइंदे थे, जो विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक उथल-पुथल से इतने परेशान और रूष्ट दिखे, कि उन्होंने एक स्वर में कहा कि वह अब आप के झाड़ू के साथ देहरा में फैली राजनीतिक गंदगी, भाई भतीजावाद तथा जातिवाद की राजनीति की सफाई कर देंगे तथा जो पिछले 20 वर्षों से ,"देहरा कोई ना तेरा " के नारे से लोग ग्रस्त हैं, उनको एक अच्छा नेतृत्व देकर देहरा की तरक्की और खुशहाली के लिए काम करेंगे। कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के आला नेताओं को यह भी निमंत्रण दिया कि आने वाले कुछ ही दिनों में वह देहरा विधानसभा क्षेत्र में एक भारी जनसभा का आयोजन करेंगे, जिसमें कम से कम हजार कार्यकर्ताओं को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे।
देहरा विधानसभा से संबंधित कार्यकर्ताओं में जिस तरह से भाजपा कांग्रेस और आजाद विधायक के प्रति गुस्सा और रोष देखा गया उससे यह अंदाजा भलीभांति लगाया जा सकता है कि आने वाला समय बड़ा ही उथल-पुथल वाला तथा आम आदमी पार्टी के लिए निर्णायक सिद्ध होने वाला है । बाकी भविष्य की कोख में क्या छिपा है यह तो जिस तरह से वक्त की परतें खुलेंगी, तब ही सामने आएगा, पर आज के हालात और देहरा विधानसभा के राजनीतिक समीकरणों से यह तो जाहिर है, कि आम आदमी पार्टी से आने वाला उम्मीदवार सशक्त दावेदारी पेश करेगा।