शिमला. आप की क्रांति । आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली में हुए आप की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि अब मध्यप्रदेश के सिंगरौली में AAP की जीत पूरे देश में केजरीवाल मॉडल की बढ़ती लोकप्रियता दिखाती है। जनता BJP-INC की परंपरागत राजनीति से तंग आ चुकी है, अब उसे बदलाव चाहिए।हमें पूरा यकीन है हिमाचल में भी इसी तरह के नतीजे देखने को मिलेंगे। आप प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि मध्य प्रदेश के चुनाव परिणाम से एक बात तय है कि जनता अब पारंपरिक राजनीति से उठकर बदलाव को वोट कर रही है। आम आदमी पार्टी को वोट कर रही है। निश्चित तौर पर इसका प्रभाव आने वाले दिनों में आगामी विधानसभा चुनावों में देखने को मिलेगा। कांग्रेस और बीजेपी की गंदी राजनीति से परेशान होकर जनता अब बदलाव चाहती है आने वाली दिनों में यह बदलाव हिमाचल में भी देखने को मिलेगा।