जयपुर। आम आदमी पार्टी ने राजस्थान सरकार से 18 करोड़ के रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीद में भ्रष्टाचार के आरोपों का सच सामने लाने की मांग की है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार ने एक बयान जारी कर कहा है कि रेमडेसिविर खरीद में भ्रष्टाचार का मामला बेहद गंभीर है और सरकार को इसकी विस्तृत जांच के आदेश देने चाहिए।
जागीरदार ने कहा कि एक तरफ तो सरकार विकास कार्यों के लिए धन की कमी का रोना रो रही हैं वहीं दूसरी और कोरोना के उतार के समय रेमडेसिविर का पर्याप्त स्टॉक होने के बाजूद इंजेक्शन खरीद रही है, जबकि इंजेक्शन की एक्सपायरी अवधि सिर्फ 6 माह की ही होती है ! यह सोच का विषय है कि जब एक कम्पनी इंजेक्शन को पहले राज्य सरकार को सस्ती दरों पर बेच चुकी है तो उसी कम्पनी से इंजेक्शन महंगी दरो पर कैसे खरीदा जा सकता है।
जागीरदार ने कहा है कि यह सीधा – सीधा भ्रष्टाचार का मामला है और राज्य सरकार को जांच कर जनता के सामने सच लाते हुए दोषियों को दण्डित करना चाहिए।