BREAKING
सीएम अरविंद केजरीवाल रामलीला समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल, रावण के पुतले का प्रतीकात्मक वध कर दिया असत्य पर सत्य की जीत का संदेश दिल्ली सरकार का वाहन प्रदूषण कम करने की दिशा में बड़ा कदम, पेट्रोल पंपों पर ईंधन लेने के लिए 25 अक्टूबर से अनिवार्य होंगे पीयूसी सर्टिफिकेट भाजपा का ऑपरेशन लोटस दिल्ली और पंजाब में ऑपरेशन बोगस हो गया है- दिलीप पांडे प्राकृतिक सौंदर्यता के कारण हिमाचल पर्यटकों की पहली पसंद, कांग्रेस-भाजपा ने पर्यटन विकास के कुछ नहीं किया : विकास धीमान, अध्यक्ष पर्यटन विंग, आम आदमी पार्टी सीबीआई-ईडी की तरह गुजरात पुलिस ने आम आदमी पार्टी को दी क्लीन चिट, गैरकानूनी तरीके से अहमदाबाद के "आप" कार्यालय में की गई रेड में भी कुछ नहीं मिला- आतिशी ‘‘आप’’ की पंजाब सरकार ने देश भर में सरकारी नौकरियां खत्म कर कच्चे कर्मचारियों की भर्ती करने वाली सरकारों को दिखाया आइना, पंजाब में 8736 कच्चे शिक्षकों को किया पक्का-अरविंद केजरीवाल दिल्ली में इलाज के आड़े नहीं आएगा पैसा, केजरीवाल सरकार सरकार हर तबके के लोगों को मुहैया करवा रही है फ्री इलाज- मनीष सिसोदिया हिमाचल को अरविंद केजरीवाल की 6 नई गारंटी दिल्ली जल बोर्ड का मिनरल वाटर प्लांट शुरू, रोजाना हजारों घरों की बुझाएगा प्यास दुर्गा पूजा को भव्य और बेहतर बनाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने की उच्चस्तरीय बैठक

‘आप’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने इंद्रपुरी के दसघरा गांव स्थित साईं चौक पर की जनसभा

Updated on Tuesday, June 14, 2022 06:23 AM IST
‘आप’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने इंद्रपुरी के दसघरा गांव स्थित साईं चौक पर की जनसभा
  • स्थानीय लोगों की उमड़ी भीड़, गोपाल राय के साथ ‘अपना काम कराना है, झाड़ू का बटन दबाना है’ के लगाए नारे, राजेश भाटिया पर भाजपा वालों का यकीन 5 साल पहले उठ गया था, आज पूरी राजेंद्र नगर विधानसभा से कह रहे हो कि मुझपर यकीन कर लो: गोपाल राय
  • मैं भाजपा और कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि आओ और जनता को बताओ कि जब दिल्ली में तुम्हारी सरकार थी तो तुमने कितना काम किया, आम आदमी पार्टी के काम तो झुग्गी में रहने वाला व्यक्ति भी आसानी से गिना देगा: गोपाल राय
  • भाजपा और कांग्रेस के कामों को तराजू के एक पलड़े पर और आम आदमी पार्टी के कामों को दूसरे पलड़े पर रखना, फिर बताना किसका पलड़ा भारी है, जनता भी कहती है कि जब काम केजरीवाल करता है तो वोट भी हम केजरीवाल को देंगे: गोपाल राय
  • यदि भाजपा के सर्वे में भाजपा हार नहीं रही होती तो आज यहां दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता उम्मीदवार होते, भाजपा का कहना है कि आम आदमी पार्टी की सभा और दुर्गेश पाठक की पदयात्रा में कितने ही लोग आ जाएं, हम पैसेवाले हैं, वोटिंग से पहले लोगों को खरीद लेंगे: गोपाल राय
  • भाजपाइयों को चुनौती देता हूं, तुम्हारा पैसा भी डूबेगा और तुम्हारी जमानत भी जब्त होगी, जितना काम पिछले पिछले ढाई साल में हुआ है, अगले ढाई साल में उससे दुगना काम करने का रिकॉर्ड बनाना है: गोपाल राय
  • जाति-धर्म, पैसे-रुपयों से ऊपर उठकर 23 जून को आम आदमी पार्टी को वोट देना है, यदि थोड़ी भी गड़बड़ी हुई तो अगले ढ़ाई साल गड़बड़ हो जाएंगे- गोपाल राय

नई दिल्ली. आप की क्रांति। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को इंद्रपुरी के दसघरा गांव स्थित साईं चौक पर एक जनसभा को संबोधित किया। जहां स्थानीय लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। लोगों ने गोपाल राय के साथ ‘अपना काम कराना है, झाड़ू की बटन दबाना है’ के नारे लगाए और दुर्गेश पाठक को अपार समर्थन दिया। गोपाल राय ने कहा कि राजेश भाटिया पर भाजपा वालों का यकीन 5 साल पहले उठ गया था, आज पूरी राजेंद्र नगर विधानसभा से कह रहे हो कि मुझपर यकीन कर लो। मैं भाजपा और कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि आओ और जनता को बताओ कि जब दिल्ली में तुम्हारी सरकार थी तो तुमने कितना काम किया। आम आदमी पार्टी के काम को झुग्गी में रहने वाला व्यक्ति भी आसानी से गिना देगा। भाजपा और कांग्रेस के कामों को तराजू के एक पलड़े पर और आम आदमी पार्टी के कामों को दूसरे पलड़े पर रखना, फिर बताना किसका पलड़ा भारी है। जनता भी कहती है कि जब काम केजरीवाल करता है तो वोट भी हम केजरीवाल को देंगे। जितना काम पिछले पिछले ढाई साल में हुआ है, अगले ढाई साल में उससे दुगना काम करने का रिकॉर्ड बनाना है। जाति-धर्म, पैसे-रुपयों से ऊपर उठकर 23 जून को आम आदमी पार्टी को वोट देना है, यदि थोड़ी भी गड़बड़ी हुई तो अगले ढ़ाई साल गड़बड़ हो जाएंगे। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने इंद्रपुरी के दसघरा गांव स्थित साईं चौक पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 23 जून को झाड़ू चलने वाला है। आजकल मैं देख रहा हूं कि जबसे राजेंद्र नगर विधानसभा का उपचुनाव घोषित हुआ है, भारतीय जनता पार्टी के लोग जगह-जगह पोस्टर लगा रहे हैं। कह रहे हैं कि स्थानीय वोटर और स्थानीय विधायक! यह कौन लोग हैं? इनका चेहरा पहचानते हो? एक वीडियो में भाजपा वाले कह रहे हैं कि दुर्गेश पाठक कोजरीवाल के नाम पर वोट मांग रहा है। जब केजरीवाल ने राजेंद्र नगर वालों को बिजली मुफ्त दिया, जब मुफ्त पानी दिया, महिलाओं को जब मुफ्त बस यात्रा दी, तब नहीं पूछा क्यों दे रहे हैं।

 

आप प्रदेश संयोजक ने कहा कि जनता भी कहती है कि जब काम केजरीवाल करता है तो वोट भी हम केजरीवाल को देंगे। काम केजरीवाल कर रहा है और भाजपा वाले कह रहे हैं कि स्थानीय वोटर और स्थानीय विधायक। कौन स्थानीय है? यह जो पांच साल गुजरे हैं, इससे पांच साल पहले राजेंद्र नगर वॉर्ड के पार्षद हुआ करते थे। कल एक वीडियो में कह रहे थे कि पदयात्रा करते-करते दुर्गेश पाठक की चप्पल घिस गई, हमारे तो पैदल घूमते-घूमते बाल उड़ गए। सारे डॉक्टर कहते हैं कि पैदल चलो तो बाल नहीं झड़ेंगे, यह इतना पैदल चले कि इनके बाल ही उड़ गए। यदि भाटिया जी इतने ही कर्मठ थे तो पांच साल पहले भाजपा वालों ने इनका पार्षद का टिकल क्यों काट दिया था? जब भाजपा वालों का यकीन 5 साल पहले उठ गया था, आज पूरी राजेंद्र नगर विधानसभा से कह रहे हो कि मुझपर यकीन कर लो। उन्होंने कहा कि जिस दिन राघव चड्ढा को राज्यसभा भेजा गया, भाजपा के बड़े-बड़े दिग्गज ताल ठोक के घूम रहे थे। भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता कह रहे थे कि मैं चुनाव लड़ूंगा, सिरसा जी कह रहे थे कि मैं चुनाव लड़ूगा। उसी में बग्गा जी भी घुस गए कि मैं केजरीवाल को बहुत गालियां देता हूं इसलिए मैं चुनाव लड़ूंगा। पोस्टर पर पोस्टर लग रहे थे लेकिन जिस दिन दुर्गेश पाठक का नाम घोषित हुआ, सभी के सभी भाग गए। भाजपा वालों ने सभा की और इनकी जमानत जब्त निकलकर आई। मैं एक बात मानता हूं कि आर-पी सिंह जी, दो साल से हारने के बावजूद वह गली-गली पहुंच रहे हैं। Gopal Rai ने कहा कि मैं पूरी जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि यदि भाजपा के सर्वे में भाजपा हार नहीं रही होती तो आज यहां आदेश गुप्ता उम्मीदवार होते। लेकिन जब हार देखकर सभी भाग गए तो आज उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि क्या किए जाए। हमने पहले भी कहा कि दिल्लीवालों ने और राजेंद्र नगर वालों ने कांग्रेस का भी विधायक बनाया और भाजपा का भी विधायक बनाया। उसके बाद आम आदमी पार्टी का भी विधायक बना। अरविंद केजरीवाल जी भी कहते हैं कि भाजपा और कांग्रेस के कामों को तराजू के एक पलड़े पर रख देना और आम आदमी पार्टी के कामों को दूसरे पलड़े पर रख देना। अगर केजरीवाल का काम भारी पड़े तो इस उपचुनाव में इतना झाड़ू चलाना कि अरविंद केजरीवाल को भी लगे कि राजेंद्र नगर ने झाड़ू की लहर चलाई है। आप नेता ने कहा कि मैं चुनौती देता हूं कि भाजपा के बड़े-बड़े दिग्गज मैदान में उतरने वाले हैं। आओ इस मंच से बताओ कि जब दिल्ली में तुम्हारी सरकार थी तो तुमने कितना काम किया। कांग्रेस को भी ही चुनौती देना चाहता हूं। आम आदमी पार्टी को काम गिनाने के लिए नेताओं की जरूरत नहीं है। एक झुग्गी में रहने वाला व्यक्ति भी तुमसे ज्यादा केजरीवाल के काम गिना सकता है। यह चुनाव बहुत जरूरी है, अपने रिश्तेदारों को फोन लगाओ और कहो कि केजरीवाल को जिताना है इसलिए घर लौट के आओ। भाजपा वाले कह रहे हैं कि दुर्गेश पाठक की पदयात्रा में चाहे कितने लोग आएं, आम आदमी पार्टी की सभा में चाहे कितने भी लोग आएं, हम पैसेवाले हैं, 21 तारीख को पैसे देकर लोगों को खरीद लेंगे। भाजपाइयों वह जामना चला गया जब गरीब को पैसे देकर उनकी वोट खरीदते थे। हमारे साथ मुकाबले में आओ, तुम्हारा पैसा भी डूबेगा और तुम्हारी जमानत भी जब्त होगी। ‘आपना काम कराना है, केजरीवाल को जिताना है’ का नारा लगाते हुए गोपाल राय ने कहा कि यह चुनाव अरविंद केजारीवाल या दुर्गेश पाठक का नहीं है। यह चुनाव हम सब का है। हमारे घर पर बिजली आती रहे, पानी आता रहे, बेहनों को यात्रा की सुविधा मिलती रहे, मोहल्ला क्लिनिक में दवाइयां मिलती रहें, इन सबका चुनाव है। जितना काम पिछले पिछले ढाई साल में हुआ है, अगले ढाई साल में उससे दुगना काम करने का रिकॉर्ड बनाना है। इसलिए आपसे कहना चाहता हूं कि 23 जून को रिकॉर्ड बनना चाहिए। घर-घर जाकर बताना है कि सुनो सबकी लेकिन करो अपने मन की। एक ही बात कह रहा हूं कि झाड़ू आजमाया हुआ है, बाकियों का पता नहीं। जब-जब झाड़ू चलती है, गंदगी साफ होती है। जाति-धर्म, पैसे-रुपयों से ऊपर उठकर 23 जून को आम आदमी पार्टी को वोट देना है। यदि थोड़ी भी गड़बड़ी हुई तो अगले ढ़ाई साल गड़बड़ हो जाएंगे।

आप मंत्री सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत 

दिल्ली हाईकोर्ट ने मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ बेनामी कानून के तहत सभी कार्रवाई बंद की : आप मंत्री सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत 

सीएम अरविंद केजरीवाल रामलीला समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल, रावण के पुतले का प्रतीकात्मक वध कर दिया असत्य पर सत्य की जीत का संदेश

: सीएम अरविंद केजरीवाल रामलीला समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल, रावण के पुतले का प्रतीकात्मक वध कर दिया असत्य पर सत्य की जीत का संदेश

दिल्ली सरकार का वाहन प्रदूषण कम करने की दिशा में बड़ा कदम, पेट्रोल पंपों पर ईंधन लेने के लिए 25 अक्टूबर से अनिवार्य होंगे पीयूसी सर्टिफिकेट

: दिल्ली सरकार का वाहन प्रदूषण कम करने की दिशा में बड़ा कदम, पेट्रोल पंपों पर ईंधन लेने के लिए 25 अक्टूबर से अनिवार्य होंगे पीयूसी सर्टिफिकेट

भाजपा का ऑपरेशन लोटस दिल्ली और पंजाब में ऑपरेशन बोगस हो गया है- दिलीप पांडे

: भाजपा का ऑपरेशन लोटस दिल्ली और पंजाब में ऑपरेशन बोगस हो गया है- दिलीप पांडे

प्राकृतिक सौंदर्यता के कारण हिमाचल पर्यटकों की पहली पसंद, कांग्रेस-भाजपा ने पर्यटन विकास के कुछ नहीं किया : विकास धीमान, अध्यक्ष पर्यटन विंग, आम आदमी पार्टी

: प्राकृतिक सौंदर्यता के कारण हिमाचल पर्यटकों की पहली पसंद, कांग्रेस-भाजपा ने पर्यटन विकास के कुछ नहीं किया : विकास धीमान, अध्यक्ष पर्यटन विंग, आम आदमी पार्टी

सीबीआई-ईडी की तरह गुजरात पुलिस ने आम आदमी पार्टी को दी क्लीन चिट, गैरकानूनी तरीके से अहमदाबाद के

: सीबीआई-ईडी की तरह गुजरात पुलिस ने आम आदमी पार्टी को दी क्लीन चिट, गैरकानूनी तरीके से अहमदाबाद के "आप" कार्यालय में की गई रेड में भी कुछ नहीं मिला- आतिशी

‘‘आप’’ की पंजाब सरकार ने देश भर में सरकारी नौकरियां खत्म कर कच्चे कर्मचारियों की भर्ती करने वाली सरकारों को दिखाया आइना, पंजाब में 8736 कच्चे शिक्षकों को किया पक्का-अरविंद केजरीवाल

: ‘‘आप’’ की पंजाब सरकार ने देश भर में सरकारी नौकरियां खत्म कर कच्चे कर्मचारियों की भर्ती करने वाली सरकारों को दिखाया आइना, पंजाब में 8736 कच्चे शिक्षकों को किया पक्का-अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में इलाज के आड़े नहीं आएगा पैसा, केजरीवाल सरकार सरकार हर तबके के लोगों को मुहैया करवा रही है फ्री इलाज- मनीष सिसोदिया

: दिल्ली में इलाज के आड़े नहीं आएगा पैसा, केजरीवाल सरकार सरकार हर तबके के लोगों को मुहैया करवा रही है फ्री इलाज- मनीष सिसोदिया

हिमाचल को अरविंद केजरीवाल की 6 नई गारंटी

: हिमाचल को अरविंद केजरीवाल की 6 नई गारंटी

दिल्ली जल बोर्ड का मिनरल वाटर प्लांट शुरू, रोजाना हजारों घरों की बुझाएगा प्यास

: दिल्ली जल बोर्ड का मिनरल वाटर प्लांट शुरू, रोजाना हजारों घरों की बुझाएगा प्यास

X