चंडीगढ़: डीएसजीएमसी(दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट समिति) की वर्ष 2021 में होने वाले आम चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कल बुधवार को दिल्ली गुरुद्वारा चुनाव मामले के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने सभी प्रमुख पार्टियों के नुमाइंदों के साथ बैठक कर चुनाव प्रक्रिया का आगाज कर दिया है। इस बैठक में आम आदमी पार्टी के विधायक और पंजाब मामलों के इंचार्ज जरनैल सिंह समेत शिरोमणी-अकाली दल(दिल्ली) की तरफ से परमजीत सिंह सरना और हरिन्दर सिंह सरना, शिरोमणी अकाली दल(बादल) की तरफ से हरमीत सिंह कालका जी और जागो पार्टी की तरफ से मनजीत सिंह जी ने प्रमुख तौर पर हिस्सा लिया।
(SUBHEAD) बैठक संबंधी जानकारी देते हुए विधायक जरनैल सिंह ने बताया कि बैठक अगले वर्ष होने जा रही डीएसजीएमसी चुनाव को समय व निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से करवाए जाने के संर्दभ बुलाई गई थी, जिसके लिए दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की ओर से दिखाई गई गंभीरता प्रशंसनीय है। जरनैल सिंह ने बताया कि बैठक दौरान नई वोटें, वोटर सूचियों में संशोधन और जरूरत अनुसार नई हलकाबन्दी के बारे में विचार चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि जल्दी ही नई वोटें और वोटर सूचियों के संशोधन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो जाएगा। (MOREPIC1)
विधायक जरनैल सिंह ने जारी बयान और सोशल मीडिया के द्वारा दिल्ली की सिख संगत से अपील की है कि वह दिल्ली के गुरुद्वारा साहिबानों की रहित मर्यादा के अनुसार बेहतरीन संभाल समेत डीएसजीएमसी अधीन चलते स्कूलों, कालेजों और अस्पतालों की सेवाएं विश्व स्तरीय बनाने के लिए हर योग्य सिख अपने-अपने पारिवारिक सदस्यों की वोटें जरूर बनवाएं, और अधिक से अधिक मतदान करके डीएसजीएमसी को अच्छे, साफ-सुथरे और योग्य हाथों में दें।