नई दिल्ली. आप की क्रांति । Aam Aadmi paRty की सरकार दिल्ली की जनता को बुनियादी सभी सुविधाएं मुहैया कराने का काम तेजी से कर रही है। इस कड़ी में रविवार को तिमारपुर विधानसभा के जीटीबी नगर में नई सीवर लाइनों को डालने का काम विधायक दिलीप पाण्डेय ने शुरू करवाया। नई सीवर लाइनें पड़ने से सीवर जाम की समस्या से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा। बीमारी समाप्त होने के बाद अब लोगों बदबू झेलना भी मजबूरी नहीं रहेगा। सीवर लाइन बदलने का काम मकान न 2302 से 2313 तक होगा। आप सरकार हडसन लाइन में मकान संख्या 2302/2 से 2313 नई सीवर की लाइन डालने जा रही है। जिससे 40 से 50 घर जहां रोज-रोज सीवर जाम की दिक्कत रहती थी उससे लोगों को छुटकारा मिल जाएगा। योजना का शिलान्यास करते हुए विधायक दिलीप पाण्डेय ने बताया कि सरकार के प्रयासों से इससे पहले 2544 के पीछे भी सीवर की लाइन डाली जा चुकी है। सरकार के प्रयासों से हडसन लाइन में पीडब्ल्यूडी ने सुरक्षा के लिए मेन रोड के दोनों तरफ ग्रिल्स लगाई जा रही हैं। विधायक दिलीप पाण्डेय ने योजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि कल से सीसीटीवी कैमरा भी लगाए जाने का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि काफी घरों में सीसीटीवी कैमरे लग गए हैं। शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने विधायक दिलीप पाण्डेय की ओर से कराए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की और उनका आभार प्रकट किया। विधायक ने जनता से कहा कि उनकी प्रत्येक बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा कि क्षेत्र की जनता को किसी प्रकार की भी दिक्कत या समस्या हो तो वो मुझसे मिलकर बता सकते हैं उसके समाधान का हर प्रयास किया जाएगा।