BREAKING
सीएम अरविंद केजरीवाल रामलीला समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल, रावण के पुतले का प्रतीकात्मक वध कर दिया असत्य पर सत्य की जीत का संदेश दिल्ली सरकार का वाहन प्रदूषण कम करने की दिशा में बड़ा कदम, पेट्रोल पंपों पर ईंधन लेने के लिए 25 अक्टूबर से अनिवार्य होंगे पीयूसी सर्टिफिकेट भाजपा का ऑपरेशन लोटस दिल्ली और पंजाब में ऑपरेशन बोगस हो गया है- दिलीप पांडे प्राकृतिक सौंदर्यता के कारण हिमाचल पर्यटकों की पहली पसंद, कांग्रेस-भाजपा ने पर्यटन विकास के कुछ नहीं किया : विकास धीमान, अध्यक्ष पर्यटन विंग, आम आदमी पार्टी सीबीआई-ईडी की तरह गुजरात पुलिस ने आम आदमी पार्टी को दी क्लीन चिट, गैरकानूनी तरीके से अहमदाबाद के "आप" कार्यालय में की गई रेड में भी कुछ नहीं मिला- आतिशी ‘‘आप’’ की पंजाब सरकार ने देश भर में सरकारी नौकरियां खत्म कर कच्चे कर्मचारियों की भर्ती करने वाली सरकारों को दिखाया आइना, पंजाब में 8736 कच्चे शिक्षकों को किया पक्का-अरविंद केजरीवाल दिल्ली में इलाज के आड़े नहीं आएगा पैसा, केजरीवाल सरकार सरकार हर तबके के लोगों को मुहैया करवा रही है फ्री इलाज- मनीष सिसोदिया हिमाचल को अरविंद केजरीवाल की 6 नई गारंटी दिल्ली जल बोर्ड का मिनरल वाटर प्लांट शुरू, रोजाना हजारों घरों की बुझाएगा प्यास दुर्गा पूजा को भव्य और बेहतर बनाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने की उच्चस्तरीय बैठक

मोगा सेक्स स्कैंडल-3 की सीबीआई से जांच करवाएं सीएम कैप्टन अमरिन्दर - हरपाल सिंह चीमा

Updated on Sunday, May 24, 2020 18:40 PM IST
मोगा सेक्स स्कैंडल-3 की सीबीआई से जांच करवाएं सीएम कैप्टन अमरिन्दर - हरपाल सिंह चीमा

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी(आप) पंजाब के सीनियर और प्रतिपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को पत्र लिख कर मांग की है कि मोगा सेक्स स्कैंडल की तरह सीबीआई से जांच करवाई जाए, परंतु इसकी जांच और ट्रायल समयबद्ध हो। हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि मोगा के नेहाल सिंह वाला थाना में दर्ज हुए सेक्स स्कैंडल ने एक बार फिर मोगा के 2003 और 2007 के बहुचर्चित सेक्स स्कैंडलों की याद ताजा कर दी है। उन्होंने कहा कि हैरानी इस बात की है कि 2020 मोगा सेक्स स्कैंडल में भी 2003 और 2007 के बहुचर्चित सेक्स स्कैंडलों की शैली दोहराई गई है। पुलिस अफसरों-कर्मचारियों और राजनीतिज्ञों की सीधी भागीदारी है।

हरपाल सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री को मुखातिब होते कहा कि जब सत्ताधारी पक्ष के साथ सम्बन्धित धड़ल्लेदार नेता और उनके अति नजदीकियों समेत खुुद पुलिस अफसर ऐसे गंभीर अपराधों में शामिल हों तो पंजाब पुलिस की जांच कोई मायने नहीं रखती, इस लिए यह केस तुरंत सीबीआई के हवाले किया जाए।

(SUBHEAD)

चीमा ने मोगा के मौजूदा एसएसपी के तुरंत तबादले की मांग करते हुए कहा, कि ‘‘मोगा में सरकार का एसएसपी नहीं है, बल्कि कांग्रेस का एसएसपी है। ऐसे कांग्रेसी एसएसपी से आरोपी पुलिस अफसरों और कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ निष्पक्ष जांच और इंसाफ की उम्मीद नहीं की जा सकती, क्योंकि एसएसपी मोगा कांग्रेसी परिवार से सम्बन्धित हैं और खडूर साहिब से कांग्रेसी संसद मैंबर जसवीर सिंह डिम्पा के सगे भाई हैं।’’ इस लिए यह केस तुरंत सीबीआई के हवाले किया जाए।

चीमा ने कहा कि इस ताजा स्कैंडल में जिन 2 एएसआईज को बर्खास्त करने समेत कुल पांच लोगों पर यह मामला दर्ज किया गया है, यह केवल मोहरे हैं, जबकि इस पूरे धंधे की सरप्रस्ती करने वाली बड़ी मछलियां अभी भी कानून की पहुंच से बाहर हैं, जिस की पुष्टि मोगा जिला यूथ कांग्रेस के प्रधान की तरफ से एक महिला का शारीरिक शोषण और ब्लैकमेलिंग करने के गंभीर मामले पर मोगा पुलिस की तरफ केस को रफा-दफा करने के लिए विशेष जांच टीम गठित करके गोंगलूओं से मिट्टी झाड़ दी, जबकि माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के मुताबिक ऐसे गंभीर मामले में पहले एफआईआर दर्ज की जाती है।

हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि 2020 के इस सेक्स स्कैंडल की तरह ही 2003 और 2007 भी मोगा सेक्स स्कैंडलों में भी तत्कालीन सत्ताधारियों और पुलिस प्रशासन की सीधी भागीदारी रही है। चीमा ने कहा कि इन हरकतों ने साफ कर दिया है कि इस हमाम में अकाली और कांग्रेसी दोनों नंगे हैं और पंजाब के लोग इनके बारे में अच्छी तरह से वाकिफ हो चुके हैं।

तानाशाह मोदी के काले कानूनों के विरुद्ध कारगर हथियार साबित होंगे ग्राम सभाओं के प्रस्ताव - ‘आप’

: तानाशाह मोदी के काले कानूनों के विरुद्ध कारगर हथियार साबित होंगे ग्राम सभाओं के प्रस्ताव - ‘आप’

बिहार के खेती बाजार पर PAU की सनसनीखेज रिपोर्ट के बारे में स्पष्टीकरण दें कैप्टन व बादल: भगवंत मान

: बिहार के खेती बाजार पर PAU की सनसनीखेज रिपोर्ट के बारे में स्पष्टीकरण दें कैप्टन व बादल: भगवंत मान

पंजाब में कृषि को जोंक की तरह चूस रहा है भ्रष्ट सरकारी तंत्र, जिप्सम घोटाले की हो न्यायिक जांच - AAP

: पंजाब में कृषि को जोंक की तरह चूस रहा है भ्रष्ट सरकारी तंत्र, जिप्सम घोटाले की हो न्यायिक जांच - AAP

आम घरों के बच्चों को साजिश के तहत शिक्षा से वंचित रख रही है कैप्टन अमरिन्दर सरकार - भगवंत मान

: आम घरों के बच्चों को साजिश के तहत शिक्षा से वंचित रख रही है कैप्टन अमरिन्दर सरकार - भगवंत मान

डीएसजीएमसी चुनाव की प्रक्रिया शुरू, मंत्री राजेंद्र गौतम ने सभी दलों के साथ की बैठक

: डीएसजीएमसी चुनाव की प्रक्रिया शुरू, मंत्री राजेंद्र गौतम ने सभी दलों के साथ की बैठक

बिना मापदंड के लाखों उपभोक्ताओं के राशन कार्ड काटना गलत, AAP ने सौंपा मांग पत्र - मनजीत सिंह बिलासपुर

: बिना मापदंड के लाखों उपभोक्ताओं के राशन कार्ड काटना गलत, AAP ने सौंपा मांग पत्र - मनजीत सिंह बिलासपुर

अगर सीधी भर्ती ही करनी है, तो क्यों बांधे पीपीएससी व एसएसएस बोर्ड जैसे ‘सफेद हाथी’ - प्रिंसीपल बुद्ध राम

: अगर सीधी भर्ती ही करनी है, तो क्यों बांधे पीपीएससी व एसएसएस बोर्ड जैसे ‘सफेद हाथी’ - प्रिंसीपल बुद्ध राम

छोटे किसानों को मनरेगा का लाभ सुनिश्चित करे कैप्टन सरकार - आप

: छोटे किसानों को मनरेगा का लाभ सुनिश्चित करे कैप्टन सरकार - आप

बादलों की तरह अब कैप्टन अमरिन्दर सिंह हैं पंजाब की बर्बादी की असली जड़ - हरपाल सिंह चीमा

: बादलों की तरह अब कैप्टन अमरिन्दर सिंह हैं पंजाब की बर्बादी की असली जड़ - हरपाल सिंह चीमा

निकम्मे CM को हटा नहीं सकते, खुद इस्तीफे देने की हिम्मत दिखाएं कांग्रेसी मंत्री-विधायक: आप

: निकम्मे CM को हटा नहीं सकते, खुद इस्तीफे देने की हिम्मत दिखाएं कांग्रेसी मंत्री-विधायक: आप

X