BREAKING
सीएम अरविंद केजरीवाल रामलीला समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल, रावण के पुतले का प्रतीकात्मक वध कर दिया असत्य पर सत्य की जीत का संदेश दिल्ली सरकार का वाहन प्रदूषण कम करने की दिशा में बड़ा कदम, पेट्रोल पंपों पर ईंधन लेने के लिए 25 अक्टूबर से अनिवार्य होंगे पीयूसी सर्टिफिकेट भाजपा का ऑपरेशन लोटस दिल्ली और पंजाब में ऑपरेशन बोगस हो गया है- दिलीप पांडे प्राकृतिक सौंदर्यता के कारण हिमाचल पर्यटकों की पहली पसंद, कांग्रेस-भाजपा ने पर्यटन विकास के कुछ नहीं किया : विकास धीमान, अध्यक्ष पर्यटन विंग, आम आदमी पार्टी सीबीआई-ईडी की तरह गुजरात पुलिस ने आम आदमी पार्टी को दी क्लीन चिट, गैरकानूनी तरीके से अहमदाबाद के "आप" कार्यालय में की गई रेड में भी कुछ नहीं मिला- आतिशी ‘‘आप’’ की पंजाब सरकार ने देश भर में सरकारी नौकरियां खत्म कर कच्चे कर्मचारियों की भर्ती करने वाली सरकारों को दिखाया आइना, पंजाब में 8736 कच्चे शिक्षकों को किया पक्का-अरविंद केजरीवाल दिल्ली में इलाज के आड़े नहीं आएगा पैसा, केजरीवाल सरकार सरकार हर तबके के लोगों को मुहैया करवा रही है फ्री इलाज- मनीष सिसोदिया हिमाचल को अरविंद केजरीवाल की 6 नई गारंटी दिल्ली जल बोर्ड का मिनरल वाटर प्लांट शुरू, रोजाना हजारों घरों की बुझाएगा प्यास दुर्गा पूजा को भव्य और बेहतर बनाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने की उच्चस्तरीय बैठक

छोटे किसानों को मनरेगा का लाभ सुनिश्चित करे कैप्टन सरकार - आप

Updated on Wednesday, May 20, 2020 23:07 PM IST
छोटे किसानों को मनरेगा का लाभ सुनिश्चित करे कैप्टन सरकार - आप

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी पंजाब इकाई ने राज्य सरकार से मांग की है कि वह मगनरेगा योजना का लाभ गरीबों-दलितों के साथ-साथ छोटे किसानों तक पहुंचाना सुनिश्चित करे, क्योंकि कोरोना वायरस के मौजूदा प्रकोप में किसानों-मजदूरों को हर छोटे-बड़े आर्थिक सहारे की बेहद जरूरत है।

(SUBHEAD)

पार्टी के किसान विंग के प्रधान कुलतार सिंह संधवां, एससी विंग के राज्य प्रधान मनजीत सिंह बिलासपुर और सह-प्रधान कुलवंत सिंह पंडोरी(सभी विधायक) ने कहा कि पिछली बादल सरकार की तरह कैप्टन अमरिन्दर सिंह सरकार भी अपने साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल के दौरान राष्ट्रीय स्तर की मगनरेगा योजना का पूरा लाभ नहीं ले सकी। यदि कैप्टन अमरिन्दर सिंह गंभीरता दिखाते तो मगनरेगा योजना का लाभ न केवल भूमि रहित गरीब और दलित मजदूर बल्कि 5एकड़ से कम मिलकियत वाले किसान भी बड़े स्तर पर मगनरेगा योजना का लाभ ले सकते थे।

(SUBHEAD3)

कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि मगनरेगा के बारे में 2013 के दिशा-निर्देशों के अनुसार 5एकड़ से कम जमीन पर खेती कर रहे किसान अपने ही खेत में काम कर मगनरेगा की दिहाड़ी लेने के हकदार हैं, परंतु इस योजना में गेहूं और धान की रिवायती फसलों को छोड़ कर बागबानी, पशु शैड(डेयरी), मुर्गी शैड(पोल्ट्री) कुदरती खेती के लिए गंडोया की खाद बनाने और पानी की संभाल समेत कई प्रकार के अन्य खेती सहायक काम शामिल हैं। संधवां ने कहा कि अफसोस इस बात का है कि पिछले 7वर्षों में न बादल और न ही कैप्टन सरकार इस राष्ट्रीय योजना का लाभ पंजाब के किसानों को दिला सकी, आप नेता ने कहा कि इन सरकारों की प्राथमिकता में पंजाब और पंजाब के लोग शामिल ही नहीं हैं।

मनजीत सिंह बिलासपुर और कुलवंत सिंह पंडोरी ने कहा कि केंद्र सरकार की इस स्कीम का किसानों और गरीबों-दलितों को 100फीसद लाभ दिलाने के लिए पंजाब सरकार गांव स्तर पर कैंप लगा कर लोगों को इस बारे में जागरूक करती और भूमि रहित गरीबों-मजदूरों के साथ-साथ 5एकड़ से कम जमीन वाले सभी किसानों के जॉब कार्ड बनाती तो पंजाब के किसानों की दशा कुछ और होती। उन्होंने कहा कि अभी भी कैप्टन सरकार के पास यह किसान और मजदूर हितैषी काम करने का वक्त है। इसलिए जहां मगनरेगा मजदूरों को किसानों के खेतों में काम करने की इजाजत दी जाए वहीं इस योजना के अधीन आते सभी छोटे और योग्य किसानों को लाभ दिलाया जाए।

तानाशाह मोदी के काले कानूनों के विरुद्ध कारगर हथियार साबित होंगे ग्राम सभाओं के प्रस्ताव - ‘आप’

: तानाशाह मोदी के काले कानूनों के विरुद्ध कारगर हथियार साबित होंगे ग्राम सभाओं के प्रस्ताव - ‘आप’

बिहार के खेती बाजार पर PAU की सनसनीखेज रिपोर्ट के बारे में स्पष्टीकरण दें कैप्टन व बादल: भगवंत मान

: बिहार के खेती बाजार पर PAU की सनसनीखेज रिपोर्ट के बारे में स्पष्टीकरण दें कैप्टन व बादल: भगवंत मान

पंजाब में कृषि को जोंक की तरह चूस रहा है भ्रष्ट सरकारी तंत्र, जिप्सम घोटाले की हो न्यायिक जांच - AAP

: पंजाब में कृषि को जोंक की तरह चूस रहा है भ्रष्ट सरकारी तंत्र, जिप्सम घोटाले की हो न्यायिक जांच - AAP

आम घरों के बच्चों को साजिश के तहत शिक्षा से वंचित रख रही है कैप्टन अमरिन्दर सरकार - भगवंत मान

: आम घरों के बच्चों को साजिश के तहत शिक्षा से वंचित रख रही है कैप्टन अमरिन्दर सरकार - भगवंत मान

डीएसजीएमसी चुनाव की प्रक्रिया शुरू, मंत्री राजेंद्र गौतम ने सभी दलों के साथ की बैठक

: डीएसजीएमसी चुनाव की प्रक्रिया शुरू, मंत्री राजेंद्र गौतम ने सभी दलों के साथ की बैठक

बिना मापदंड के लाखों उपभोक्ताओं के राशन कार्ड काटना गलत, AAP ने सौंपा मांग पत्र - मनजीत सिंह बिलासपुर

: बिना मापदंड के लाखों उपभोक्ताओं के राशन कार्ड काटना गलत, AAP ने सौंपा मांग पत्र - मनजीत सिंह बिलासपुर

अगर सीधी भर्ती ही करनी है, तो क्यों बांधे पीपीएससी व एसएसएस बोर्ड जैसे ‘सफेद हाथी’ - प्रिंसीपल बुद्ध राम

: अगर सीधी भर्ती ही करनी है, तो क्यों बांधे पीपीएससी व एसएसएस बोर्ड जैसे ‘सफेद हाथी’ - प्रिंसीपल बुद्ध राम

मोगा सेक्स स्कैंडल-3 की सीबीआई से जांच करवाएं सीएम कैप्टन अमरिन्दर - हरपाल सिंह चीमा

: मोगा सेक्स स्कैंडल-3 की सीबीआई से जांच करवाएं सीएम कैप्टन अमरिन्दर - हरपाल सिंह चीमा

बादलों की तरह अब कैप्टन अमरिन्दर सिंह हैं पंजाब की बर्बादी की असली जड़ - हरपाल सिंह चीमा

: बादलों की तरह अब कैप्टन अमरिन्दर सिंह हैं पंजाब की बर्बादी की असली जड़ - हरपाल सिंह चीमा

निकम्मे CM को हटा नहीं सकते, खुद इस्तीफे देने की हिम्मत दिखाएं कांग्रेसी मंत्री-विधायक: आप

: निकम्मे CM को हटा नहीं सकते, खुद इस्तीफे देने की हिम्मत दिखाएं कांग्रेसी मंत्री-विधायक: आप

X