नई दिल्ली. आप की क्रांति। दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता व कालकाजी से विधायक आतिशी ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में मुख्यातिथि व विधायक आतिशी ने मेधावी विद्यार्थियों को विशेष अलंकरण प्रदान किए। साथ ही छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई कि वे अपने निर्धारित कर्तव्यों का सत्यनिष्ठा के साथ पालन करेंगे। नवचयनित छात्रों ने भी अपनी कृतज्ञता अभिव्यक्त करते हुए अपने कर्तव्यों को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाने का आश्वासन दिया।इस मौके पर आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें अपने दायित्वों का निर्वाह करने के लिए प्रोत्साहित किया। छात्रों को समझाया कि वे अपने पद की गरिमा, विद्यालय के मान-सम्मान, अनुशासन और गौरव को बढ़ाने के लिए सर्वदा प्रयासरत रहें। उन्होंने कहा कि छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य जीवन में नेतृत्व के गुणों को विकसित करने के लिए बनाए गए हैं। नेतृत्व का अर्थ बहुत व्यापक है। अनुशासन, कर्तव्य निष्ठा, दायित्व बोध, दूसरों के प्रति सम्मान, देश व संविधान के प्रति अप्रतिम श्रद्धा इन गुणों के विकास के लिए ही विद्यार्थी परिषद का निर्माण किया गया है। विद्यालय के पाठ्य सहगामी क्रिया-कलापों में कैबिनेट सदस्यों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा, “आप सभी ने स्पाइडरमैन फिल्म देखी होगी। उसमें एक फेमस लाइन है कि 'शक्ति के साथ जिम्मेदारी भी आती है। इसी तरह नवनिर्वाचित कैबिनेट सदस्यों को भी यह बात ध्यान रखने की जरूरत है कि जब आप जिम्मेदारियों और सत्ता की स्थिति में आते हैं, तो एक तरफ जिम्मेदारियां आपको अच्छा महसूस कराती हैं। ये जिम्मेदारियां आपको अतिरिक्त कार्य और बेहतर परफॉर्म करने का अवसर भी देती हैं। लेकिन कभी-कभी सत्ता और जिम्मेदारियां कुछ मुश्किलें भी खड़ी करती हैं। पर याद रखना कि हमेशा शक्ति के साथ बड़ी जिम्मेदारी आती हैं। यही चुनौतियां हर किसी को सिखने समझने और स्वीकार करने की जरूरत है। इसके अलावा जब आप जिम्मेदारियों और सत्ता की स्थिति में आते हैं तो आप हमेशा एक स्पॉटलाइट में रहते हो। ” आतिशी ने कहा कि मुझे लगता है कि स्कूल कैबिनेट के सदस्यों को यह याद रखना चाहिए कि आपको स्कूल के सभी छात्र देख रहे हैं। इसलिए आप क्या कहते हैं, क्या करते हैं, दूसरों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं इन सबका असर दूसरों पर भी पड़ता है। यह जिम्मेदारी, न केवल एक मॉडरेटर के रूप में, एक प्रेसिडेंट के रूप में या एक कल्चरल प्रेसिडेंट के रूप में है बल्कि आप जिस तरह के इंसान हैं, वो आने वाले वर्षों में स्कूल के कल्चर को प्रभावित करने वाला है। इसलिए अपने पद की गरिमा, विद्यालय के मान-सम्मान, अनुशासन और गौरव को बढ़ाने के लिए सर्वदा प्रयासरत रहें। साथ ही नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं। अलंकरण समारोह के दौरान आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता व कालकाजी से विधायक आतिशी ने कहा कि 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के सामने सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि वह अपना करियर किसमें बनाएं? आप जिंदगी के ऐसे पड़ाव पर है जहां आपको अपने जीवन के सबसे अहम फैसले लेने होते हैं। इस पड़ाव पर भविष्य में आगे करियर बनाने को लेकर सोचते हैं। यह बच्चों की जिंदगी का बहुत कठिन दौर होता है। उनपर भविष्य को लेकर बेहद प्रैशर तो रहता ही है इसके अलावा पेरेंट्स और पड़ोसियों का दबाव भी होता है। पर हमेशा यह बात याद रखना कि यह समय बेशक जितना भी मुश्किल लगे पर आपको क्या करना है और क्या नहीं वो खुद सोचे, दूसरों पर निर्भर ना रहें। छात्रों को अपनी जिंदगी के निर्णय स्वयं सोच-समझ कर लेने चाहिए। क्योंकि जिंदगी आसान नहीं है और जीवन में कई उतार-चढ़ाव आते हैं। यदि कोई मुश्किल समय से गुजरता है तो अगर किसी दूसरे ने हमारे लिए फैसले लिए होते हैं तो हम हमेशा किसी न किसी को जिम्मेदार ठहराते हैं। जैसे कि मुझे तो जबरदस्ती साइंस दिलवा दी, मैंने तो कॉमर्स में पढ़ाई करनी थी। इसलिए अंक अच्छे नहीं आए। अगर आप खुद से जीवन के फैसले लेते हो तो फिर आप ही जिम्मेदार होते है। ऐसे में फिर आप खुद भी सफल होने के लिए पूरी मेहनत करते हैं। विधायक Atishi ने छात्रों से कहा कि वे जो भी करियर का चयन करें, उसमें अपनी रुचि का हमेशा ध्यान रखें। यह बात भी ध्यान रखें कि सफलता कभी आसानी से नहीं मिलती है। असल जिंदगी में हर क्षेत्र में सफलता के लिए मेहनत जरूरी है। इसलिए जो भी आपकी जिंदगी का लक्ष्य है उसे पाने के लिए पूरी मेहनत करें। बेशक रास्ते में जितने भी उतार- चढ़ाव आएंगे, लेकिन अगर निरंतर मेहनत करोगे तो सफलता जरूर मिलेगी। कार्यक्रम के अंत में आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने शिक्षकों का आह्वान किया कि छात्रों को इस तरह पढ़ाना चाहिए कि वे उनकी रुचि के विकास के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें प्रशिक्षित करते हुए अनुशासित बनाए। उल्लेखनीय है कि टैगोर इंटरनेशनल स्कूल वर्ष 1964 में शुरू हुआ था। यहां बच्चों को अपनी क्षमता पहचानने और खुद को उच्च मानदंड स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, ताकि बच्चों को स्कूल में सुरक्षित व बेहतर माहौल मिले। टैगोर इंटरनेशनल में स्कूल में छात्रो्ं को ऐसा मंच प्रदान किया जाता है जिससे उन्हें आज की आधुनिक सोच, लीडरशीप और प्रभावी संचार के कौशल सीखने की प्रक्रिया की पहचान हो। वहीं, अलंकरण समारोह में छात्र मंत्रिमंडल के नव निर्वाचित सदस्य नेतृत्व की भूमिका में कदम रखते हैं और अपने कर्तव्यों को तुरंत पूरा करने की शपथ लेते हैं। आज के समारोह में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई।