नई दिल्ली/हिमाचल प्रदेश
हिमाचल के लोगों को बुधवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की तरफ से 6 नई गारंटियां मिली| इन गरंटियों की घोषणा आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में की। उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार, बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा, भ्रष्टाचार मुक्त हिमाचल, व्यापारियों एवं पर्यटन, पंचायतों, बाग़बानों और किसानों के लिए गारंटी की घोषणा की| इससे पहले हिमाचल के लोगों को अरविंद केजरीवाल की तरफ से 4 गारंटियां मिल चुकी है| इसमें शिक्षा,स्वास्थ्य,शहीदों के परिवारों को 1-1 करोड़ की सम्मान राशि व महिलाओ को सशक्त करने के लिए 18 साल से ऊपर की गारंटी के बाद हर महिला को हर महीने 1-1 हजार रूपये की ‘स्त्री सम्मान राशि’ की गारंटी शामिल है| हिमाचल के मंडी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हिमाचल में हर दिन आम आदमी पार्टी का कारवां बढ़ता जा रहा है क्योंकि लोग अरविंद केजरीवाल जी की काम और ईमानदारी की राजनीति से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़ते जा रहे है| उन्होंने कहा कि हिमाचल का हर आदमी बदलाव चाहता है और उसे आप आदमी पार्टी के रूप में इसका विकल्प मिल गया है| लोग इस बार आम आदमी पार्टी की समर्थन देना हिमाचल में बदलाव लाने के लिए तैयार है| उन्होंने कहा कि राजनीति में आने से पहले मैंने यह सोचा था कि हमारा राजनीति में आना तभी सफल होगा जब देश में चुनाव शिक्षा पर, स्वास्थ्य पर, युवाओं के लिए रोजगार पर, महंगाई कम करने को लेकर होंगे और अरविंद केजरीवाल जी ने अपनी ईमानदारी के दम पर राजनीति चर्चाओं को इस ओर मोड दिया है| हिमाचल में चरमरा चुके सरकारी स्कूल सिस्टम व उसके प्रति भाजपा सरकार के उदासीन रवैये पर साझा करते हुए श्री सिसोदिया ने कहा कि भाजपा चाहती है कि आम आदमी के बच्चों को अनपढ़ रखा जाए| उसे सरकारी स्कूलों में केवल मामूली पढ़ाई दी जाए और जिसे पढ़ाई करनी है वो महंगे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई करें| उन्होंने कहा कि भाजपा को सरकारी स्कूल सिस्टम के प्रति अपने इस उदासीन व्यवहार को लेकर शर्म आनी चाहिए| और शर्म आनी चाहिए हिमाचल की जयराम ठाकुर सरकार को जो अपने एक विधायक के रिश्तेदार की मल्टी-लेवल पार्किंग के लिए सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरा रही है| देश के लिए इससे बड़ी गद्दारी और कुछ नहीं होगी| उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के बच्चों, उनके माँ-बाप, हिमाचल के भविष्य के साथ इससे बड़ी गद्दारी और कुछ नहीं होगी कि भाजपा की सरकार स्कूल पर बुलडोज़र चलवा रही है सिर्फ इसलिए कि वहां उसके विधायक के रिश्तेदार की मल्टी-लेवल पार्किंग बन सकें| साथ ही भाजपा का हर वो नेता जो यह कह रहा है कि जयराम ठाकुर स्कूल गिराकर सही कर रहे है वो देश पर कलंक है|
क्या है अरविंद केजरीवाल की हिमाचल की जनता के लिए, युवाओं, व्यापारियों, किसानों, बुजुर्गों के लिए 6 गारंटियां
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि जैसे-जैसे हिमाचल में आम आदमी पार्टी का कारवां बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे भाजपा के पेट का दर्द बढ़ रहा है| हिमाचल में आम आदमी पार्टी के मजबूत होने से न केवल जयराम ठाकुर के दिल की धुकधुकी बढ़ रही है बल्कि दिल्ली में बैठी केंद्र सरकार की धुकधुकी भी बढ़ गई है| और इसी डर की वजह से मेरे खिलाफ सीबीआई की रेड करवाई, सीबीआई ने मेरे घर रेड डाली, मेरे लॉकर को खंगाल लिया पर बेचारे सीबीआई वालों को 1 पैसे की बेईमानी का सबूत नहीं मिला| लेकिन तब भी उनपर ऊपर से दबाव बनाया जा रहा है कि मुझे किसी भी तरह से गिरफ्तार किया जाए| आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल का सिपाही हूँ, डरूंगा नहीं, मुझे जेल में डाल दो तब भी बच्चों के लिए स्कूल बनते रहेंगे, लोगों के लिए शानदार अस्पताल बनते रहेंगे उसे बेहतरीन इलाज मिलता रहेगा| उन्होंने कहा कि आज भाजपा अरविंद केजरीवाल जी के कामों से इतना डर गई है कि ईडी-सीबीआई के दम पर चुनाव लड़ रही है लेकिन आम आदमी पार्टी के साथ जनता का समर्थन है और जनता इन सब का जबाव जरूर देगी| इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी के रूप में हिमाचल के लोगों के पास एकमात्र ऐसा विकल्प है जी हिमाचल में बदलाव ला सकती है| उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी न केवल हिमाचल की बल्कि पूरे देश की समस्या बन चुकी है| बच्चे रोजगार के लिए विदेशो के तरफ रुख कर रहे है इसके लिए सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस जैसी रिवायती पार्टियाँ जिम्मेदार है | मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पिछली पार्टियों ने जितना भ्रष्टाचार किया अगर उस पैसे से स्कूल-अस्पताल बनवाने, लोगों को सुविधाएं देने में किया जाता तो आज हम दुनिया के नंबर.1 देश होते| उन्होंने कहा कि आजादी के 75 सालों बाद भी आज हम गरीबी और शिक्षा के लिए लड़ रहे है | उन्होंने कहा कि भारत को नंबर.1 देश बनाना है तो हम सभी को घर से बाहर निकलना होगा और अपने हक़ के लिए लड़ना होगा| भगवंत मान ने हिमाचल के लोगो से अपील किया कि इस बार हिमाचल के लोग अपने बच्चों के भविष्य के लिए, स्वास्थ्य के लिए, हिमाचल की तरक्की के लिए वोट दे और आम आदमी पार्टी को चुने| हिमाचल के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि हिमाचल एक बड़े बदलाव के लिए तैयार है | उन्होंने पहली गारंटी लोगो के बीच विस्तार रूप से दोहराते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल जी के प्रयास से जो काम दिल्ली और पंजाब में हुए है वही काम अब हिमाचल में होंगे | उन्होंने कहा कि यह मूलभूत सुविधायें हिमाचल के लोगों को बहुत पहले मिल जानी चाहिए थी लेकिन पिछली पार्टियों के भ्रष्टाचार के कारण नही मिल पायी| लेकिन अब हिमाचल के पास आम आदमी पार्टी के रूप में मौका है, हिमाचल बदलाव लाने के लिए तैयार है|