नाहन. आप की क्रांति । हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी का का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को एक ओर जहां दिल्ली में इलेक्शन इंचार्ज सतेंद्र जैन की अध्यक्षता में कांगड़ा के कई बुद्धिजीवियों ने पार्टी का दामन थामा है तो दूसरी ओर प्रदेश में श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस छोड़कर युवा अध्यक्ष समेत सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थामा है।
श्रीरेणुका जी विधानसभा से युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विवेक चौहान और सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी कुलवंत बाठ और प्रदेश प्रवक्ता मनीष ठाकुर की उपस्थिति में आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर सिरमौर जिला प्रभारी बलवंत ढींढसा भी उपस्थित रहे। पार्टी का दामन थामने के बाद विवेक चौहान ने कहा कि Congress और BJP में अब आम लोगों की न तो कद्र है और न ही कोई जरूरत रही है। इन दोनों पार्टियों में रसूखदार और विरासत के लोगों को ही बढ़ावा दिया जा रहा है। विवेक चौहान ने कहा की कांग्रेस ने प्रदेश के भीतर परिवारवाद को बढ़ावा देकर ये जता दिया है कि यहां पर सिर्फ और सिर्फ विरासत से जुड़े हुए लोगों को ही मौका मिलेगा।
विवेक चौहान ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की विकास की नीतियों और आम युवाओं को आगे बढ़ाने के प्रयासों को लेकर ही आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर सह प्रभारी कुलवंत बाठ ने प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर हमला बोला।उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार अकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और प्रदेश का युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है।उधर, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष ठाकुर ने सभी नए जुड़े हुए साथियों का स्वागत किया और उनको सदस्यता ग्रहण करवाई। मनीष ठाकुर ने कहा कि दोनों पार्टियों में अब रसूखदार और विरासत से जुड़े हुए लोगों को मौका दिया जा रहा है और आम आदमी को दरकिनार किया जा रहा है। लेकिन अब आने वाले समय में प्रदेश की जनता और युवा आप पार्टी में पूरी ताकत के साथ जुड़ रहा है। इसी तरह से आने वाले समय में अब प्रदेश की अलग अलग विधानसभा में युवा आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के लिए तैयार बैठा है। जो आने वाले दिनों में पार्टी को मजबूती प्रदान करेगा।
AAP को ज्वाइन करने वालों की सूची
श्रीरेणुका जी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष विवेक चौहान, उपाध्यक्ष जितेंद्र तोमर, महासचिव वीरेंद्र फौजी, महासचिव विनीत वर्मा,सचिव राजेश ठाकुर,CPIM किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजन चौहान , हिमेश कमल,अशोक शर्मा,बाबू नारायण,राजेश चौहान,युवा कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य शीतल, राहुल, अमन,गुलाब,अजय,विवेक कुमार,रजनीश,राजेश,दलीप
अभिषेक,रूपेश,कमल किशोर,तपेंदर,कुलराज,बॉबी,
सुनील,कपिल,पंकज,अशोक,
दिनेश शर्मा,जयप्रकाश शर्मा, दीपक, रूपेंद्र,तुषार,नितेश,
हर्ष,अंकुश, रवि,इंदर, धीरज,मुकेश आदि सैंकड़ों युवा आप में शामिल हुए।