BREAKING
सीएम अरविंद केजरीवाल रामलीला समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल, रावण के पुतले का प्रतीकात्मक वध कर दिया असत्य पर सत्य की जीत का संदेश दिल्ली सरकार का वाहन प्रदूषण कम करने की दिशा में बड़ा कदम, पेट्रोल पंपों पर ईंधन लेने के लिए 25 अक्टूबर से अनिवार्य होंगे पीयूसी सर्टिफिकेट भाजपा का ऑपरेशन लोटस दिल्ली और पंजाब में ऑपरेशन बोगस हो गया है- दिलीप पांडे प्राकृतिक सौंदर्यता के कारण हिमाचल पर्यटकों की पहली पसंद, कांग्रेस-भाजपा ने पर्यटन विकास के कुछ नहीं किया : विकास धीमान, अध्यक्ष पर्यटन विंग, आम आदमी पार्टी सीबीआई-ईडी की तरह गुजरात पुलिस ने आम आदमी पार्टी को दी क्लीन चिट, गैरकानूनी तरीके से अहमदाबाद के "आप" कार्यालय में की गई रेड में भी कुछ नहीं मिला- आतिशी ‘‘आप’’ की पंजाब सरकार ने देश भर में सरकारी नौकरियां खत्म कर कच्चे कर्मचारियों की भर्ती करने वाली सरकारों को दिखाया आइना, पंजाब में 8736 कच्चे शिक्षकों को किया पक्का-अरविंद केजरीवाल दिल्ली में इलाज के आड़े नहीं आएगा पैसा, केजरीवाल सरकार सरकार हर तबके के लोगों को मुहैया करवा रही है फ्री इलाज- मनीष सिसोदिया हिमाचल को अरविंद केजरीवाल की 6 नई गारंटी दिल्ली जल बोर्ड का मिनरल वाटर प्लांट शुरू, रोजाना हजारों घरों की बुझाएगा प्यास दुर्गा पूजा को भव्य और बेहतर बनाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने की उच्चस्तरीय बैठक

बिना मापदंड के लाखों उपभोक्ताओं के राशन कार्ड काटना गलत, AAP ने सौंपा मांग पत्र - मनजीत सिंह बिलासपुर

Updated on Tuesday, July 07, 2020 23:58 PM IST
बिना मापदंड के लाखों उपभोक्ताओं के राशन कार्ड काटना गलत, AAP ने सौंपा मांग पत्र - मनजीत सिंह बिलासपुर

चंडीगढ़: कैप्टन अमरिन्दर सिंह सरकार ने प्रदेश के जरूरतमंद गरीबों/दलितों के लाखों की संख्या में राशन कार्ड काटे जाने के विरुद्ध आम आदमी पार्टी पंजाब ने मंगलवार को सभी 22 डिप्टी कमिश्नरों के द्वारा पंजाब सरकार को मांग पत्र सौंपे और योग्य उपभोक्ताओं के बिना देरी राशन कार्ड जारी करने की मांग की जिससे कोरोना महामारी के कारण राशन से वंचित रह रहे जरूरतमंदों को 2 समय की रोटी यकीनी हो सके।

(SUBHEAD) पंजाब के एससी विंग के प्रदेश प्रधान मनजीत सिंह बिलासपुर और सह-प्रधान कुलवंत सिंह पंडोरी(दोनों विधायक) ने बताया कि आज जहां सारी दुनिया की सरकारें चल रहे कोरोना महामारी के कारण सभी कारोबार में रुकावट आने के चलते अपने नागरिकों को अलग-अलग रियायतें और राहत दे कर उनकी मदद करने में यत्नशील हैं, वहीं कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार में सत्ताधारी कांग्रेसी गरीबों और जरूरतमंदों के हक छीन रहे हैं। (MOREPIC1) 

‘आप’ नेताओं ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पैदा हुई इस मुश्किल की घड़ी में सरकार को हर जरूरतमंद गरीब और योग्य दलित परिवार की मदद करनी चाहिए थी और उनकी जरूरत अनुसार राशन की होम डिलीवरी करनी चाहिए थी, परंतु ऐसा न करके कैप्टन सरकार ने सभी कल्याणकारी योजनाओं का कांग्रेसीकरन कर दिया। गरीबों और जरूरतमन्दों की ऐसे चुनौती भरे हलातों में किस तरह मदद करनी चाहिए, कैप्टन अमरिन्दर सिंह को दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल से सीखने की जरूरत है। दिल्ली में बिना राशन कार्ड वाले भी लाखों जरूरतमंद परिवारों को राशन और जरूरी वस्तुएं मुहैया की गई हैं, परंतु पंजाब में जो जरूरतमंद पहले राशन ले रहे थे, उन के भी राशन कार्ड काट कर उनको मदद से वंचित कर दिया गया। इस तरह बिना किसी मापदंड के पूरे पंजाब के लाखों उपभोक्ताओं के राशन कार्ड काट कर कैप्टन सरकार ने साबित कर दिया है कि वह गरीब और दलित विरोधी है। (MOREPIC2) 

मनजीत सिंह बिलासपुर ने कहा कि दूसरी तरफ केंद्र सरकार के दावों के अनुसार 70,725 मीटरिक टन अनाज पर 10000 मीटरिक टन दालें पंजाब के लिए भेजी थे, परन्तु यह राशन लोगों को बांटा ही नहीं गया या कांग्रेसी पार्टी के नुमाइंदे और नेताओं ने इस को स्टोर कर लिया, या केंद्र सरकार ने कभी भेजा ही नहीं, क्योंकि जरूरतमंदों को तो राशन मिला ही नहीं।

(SUBHEAD3) ‘आप’ नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने प्रवासी मजदूरों को भी राशन नहीं बांटा, जिस कारण वह प्रदेश से चले गए। जिससे इंडस्ट्री के साथ-साथ कृषि क्षेत्र को भी बड़ा नुक्सान हुआ है।

‘आप’ नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि योग्य उपभोक्ताओं के बिना कारण काटे गए राशन कार्ड बहाल न किए गए तो आम आदमी पार्टी का एससी विंग सरकार विरुद्ध प्रदेश स्तरीय पक्का मोर्चा खोलेगा।

तानाशाह मोदी के काले कानूनों के विरुद्ध कारगर हथियार साबित होंगे ग्राम सभाओं के प्रस्ताव - ‘आप’

: तानाशाह मोदी के काले कानूनों के विरुद्ध कारगर हथियार साबित होंगे ग्राम सभाओं के प्रस्ताव - ‘आप’

बिहार के खेती बाजार पर PAU की सनसनीखेज रिपोर्ट के बारे में स्पष्टीकरण दें कैप्टन व बादल: भगवंत मान

: बिहार के खेती बाजार पर PAU की सनसनीखेज रिपोर्ट के बारे में स्पष्टीकरण दें कैप्टन व बादल: भगवंत मान

पंजाब में कृषि को जोंक की तरह चूस रहा है भ्रष्ट सरकारी तंत्र, जिप्सम घोटाले की हो न्यायिक जांच - AAP

: पंजाब में कृषि को जोंक की तरह चूस रहा है भ्रष्ट सरकारी तंत्र, जिप्सम घोटाले की हो न्यायिक जांच - AAP

आम घरों के बच्चों को साजिश के तहत शिक्षा से वंचित रख रही है कैप्टन अमरिन्दर सरकार - भगवंत मान

: आम घरों के बच्चों को साजिश के तहत शिक्षा से वंचित रख रही है कैप्टन अमरिन्दर सरकार - भगवंत मान

डीएसजीएमसी चुनाव की प्रक्रिया शुरू, मंत्री राजेंद्र गौतम ने सभी दलों के साथ की बैठक

: डीएसजीएमसी चुनाव की प्रक्रिया शुरू, मंत्री राजेंद्र गौतम ने सभी दलों के साथ की बैठक

अगर सीधी भर्ती ही करनी है, तो क्यों बांधे पीपीएससी व एसएसएस बोर्ड जैसे ‘सफेद हाथी’ - प्रिंसीपल बुद्ध राम

: अगर सीधी भर्ती ही करनी है, तो क्यों बांधे पीपीएससी व एसएसएस बोर्ड जैसे ‘सफेद हाथी’ - प्रिंसीपल बुद्ध राम

मोगा सेक्स स्कैंडल-3 की सीबीआई से जांच करवाएं सीएम कैप्टन अमरिन्दर - हरपाल सिंह चीमा

: मोगा सेक्स स्कैंडल-3 की सीबीआई से जांच करवाएं सीएम कैप्टन अमरिन्दर - हरपाल सिंह चीमा

छोटे किसानों को मनरेगा का लाभ सुनिश्चित करे कैप्टन सरकार - आप

: छोटे किसानों को मनरेगा का लाभ सुनिश्चित करे कैप्टन सरकार - आप

बादलों की तरह अब कैप्टन अमरिन्दर सिंह हैं पंजाब की बर्बादी की असली जड़ - हरपाल सिंह चीमा

: बादलों की तरह अब कैप्टन अमरिन्दर सिंह हैं पंजाब की बर्बादी की असली जड़ - हरपाल सिंह चीमा

निकम्मे CM को हटा नहीं सकते, खुद इस्तीफे देने की हिम्मत दिखाएं कांग्रेसी मंत्री-विधायक: आप

: निकम्मे CM को हटा नहीं सकते, खुद इस्तीफे देने की हिम्मत दिखाएं कांग्रेसी मंत्री-विधायक: आप

X