दैनिक जागरण के मुताबिक, सोमवार को अंकित की तेरहवीं पर शोकसभा आयोजित की गई थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई प्रमुख दलों के नेतागण इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कपिल मिश्रा के मुताबिक, ‘अंकित के परिजनों ने जब कहा कि जीवनयापन मुश्किल हो रहा है आप एक सहायता राशि की घोषणा कीजिए तो उनके बोलते हुए ही केजरीवाल सभा से उठ के चल दिए।
इसके बाद जब केजरीवाल उठकर जाने लगते हैं तो सामने बैठा व्यक्ति उनसे पूछता है कि जीवन-यापन कैसे होगा, बस इसके लिए उनसे पूछा जा रहा है। उस आदमी की बात पूरी सुने बिना ही केजरीवाल उठकर चले जाते हैं। वीडियो में केजरीवाल को रोकने के लिए एक शख्स पीछे से केजरीवाल जी सुनिए…केजरीवाल जी सुनिए कहता हुआ सुनाई देता है।कपिल का दावा है कि यह शख्स अंकित के पिता हैं।
जानिए, क्या है वीडियो की पूरी हकीकत?
मीडिया रिपोर्ट में दावा जा रहा है कि अंकित के परिजनों को मुआवजा देने से जुड़ा जो शख्स सवाल कर रहा है वह अंकित के परिवार का सदस्य था। जिसके सवाल का जवाब दिए बिना केजरीवाल उठकर चले गए। जबकि हकीकत यह है वीडियो में जो शख्स केजरीवाल से मुआवजे की बात कर रहा है वह अंकित सक्सेना के परिवार का सदस्य है ही नहीं।
साभार : जनता का रिपोर्टर