चंडीगढ़: एक आम आदमी पार्टी ने रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे बेरोजगार शिक्षकों को समर्थन देते हुए कहा कि हमने हमेशा रोजगार के लिए लड़ाई लडऩे वालों के लिए आवाज उठाई है और आगे भी उनकी आवाज उठाते रहेंगे। पार्टी मुख्यालय से जारी बयान में आप के प्रदेश युवाअध्यक्ष और विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा से पंजाब के नौजवानों के बेहतर भविष्य और रोजगार के मुद्दे पर आवाज उठाती आई है।
उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार बनने के बाद पिछले चार सालों में कोई भी ऐसा महीना नहीं रहा, जिसमें बेरोजगार शिक्षकों ने रोजगार के लिए आंदोलन न किया हो और उन पर सरकार द्वारा अत्याचार नहीं किया गया हो। पिछले चार सालों से बेरोजगार शिक्षक हर मौसम चाहे कड़ाके की ठंड हो या चिलचिलाती धूप या बरसात, वे अपनी जान की परवाह किए बिना संघर्ष कर रहे हैं और अपनी मांगों को सरकार के सामने उठा रहे हैं। लेकिन यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है इतना आंदोलन और संघर्ष करने के बाद भी अभी तक अपने हक की लड़ाई लड़ रहे इन शिक्षकों को नौकरी नहीं मिल पाई है और सरकार लगातार इनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है।
मीत हेयर ने कहा, हमारी पार्टी शिक्षकों के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला के विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर सरकारी नीति का भंडाफोड़ करने वाले अभियान का समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले कैप्टन ने घर-घर रोजगार देने का वादा किया था,लेकिन सरकार बनाने के बाद वे जनता से किए अपने सारे वादों को भूल गए। अब जब लोग सडक़ पर उतर कर उनसे रोजगार मांग रहे हैं तो कैप्टन और उनके मंत्री बेरोजगारों को रोजगार देने से मुकर रहे हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी शाह के इशारों पर काम करने वाले कैप्टन का तौर- तरीका भी मोदी की तरह ही है। कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के नरेंद्र मोदी है। उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील की आने वाले चुनाव में जब कांग्रेस नेता उनके घर पर वोट मांगने आएं, तो वे उनसे, उनके 'घर-घर रोजगार देने' वाले वादे का हिसाब जरूर मांगे और झूठे वादे करने के लिए अपने मूल्यवान मत के माध्यम से उन्हें सबक सिखाएं।