चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी ने होने वाले नगर निकाय चुनाव में कैप्टन सरकार द्वारा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने की आशंका जताई है। पार्टी मुख्यालय से जारी बयान में वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि आप के प्रतिनिधि सोमवार को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग के साथ राज्य चुनाव आयुक्त जगपाल सिंह संधू से मुलाकात करेंगे।
उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद कैप्टन सरकार ने पंजाब के लोगों के लिए कोई कल्याणकारी कार्य नहीं किए। अब जबरदस्ती अपने कार्य पर मुहर लगाने के लिए और अपनी नाकामी को छुपाने के लिए कैप्टन सरकार कोई भी हथकंडा अपनाकर चुनाव जीतने की फिराक में है। इससे पहले अकाली- बीजेपी की सरकार भी स्थानीय चुनाव में किसी भी तरह जीतने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करती थी और चुनाव में बड़े पैमाने पर घपलेबाजी करती थी। हमें डर है कि कैप्टन सरकार भी बादलों की तरह स्थानीय चुनाव जीतने के लिए सत्ता की शक्ति का उपयोग करेगी और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर चुनाव को प्रभावित करेगी। कैप्टन सरकार चुनाव के दौरान सत्ता की ताकत का इस्तेमाल कर लोगों को गुमराह करेगी और तमाम तरह के सरकारी हथकंडे का इस्तेमाल करेगी।
उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी तरह के सरकारी दबाव में नहीं आए। स्वतंत्रता पूर्वक अपने चुनावी अधिकार का उपयोग करें और निडर होकर अपने मत का प्रयोग करें एवं योग्य और ईमानदार उम्मीदवार को चुनकर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। सीमा ने लोगों से आग्रह किया कि अगर सरकारी तंत्र का उपयोग कर उन पर किसी भी तरह का दबाव बनाया जाता है तो उनके खिलाफ निडरतापूर्वक अपनी आवाज को बुलंद करें और दबाव बनाने वालों को सबक सिखाएं। आम आदमी पार्टी इस चुनाव में किसी भी तरह की ज्यादती करने वालों के खिलाफ है और उसका डटकर सामना करेगी।