National
गृहमंत्री शाह के पास हैदराबाद में चुनाव प्रचार करने का समय है, लेकिन किसानों से बात करने का नहीं
November 29, 2020 08:55 PM
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं विधायक आतिशी ने कहा है कि देेश के गृहमंत्री अमित शाह को हैदराबाद में नगर निगम चुनाव का प्रचार करने का समय है, लेकिन किसानों से बात करने का समय नहीं है। केंद्र में बैठी असंवेदनशील भाजपा सरकार कड़ाके की ठंड में देश के कोने-कोने से आकर दिल्ली बाॅर्डर पर बैठे हजारों किसानों से इन काले कानूनों के मुद्दे पर बात करने को तैयार नहीं है। आतिशी ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री शर्त रख रहे है कि जब तक किसान संत निरंकारी मैदान में नहीं आएंगे, तब तक उनसे बात नहीं करेंगे। अमित शाह हैदराबाद जाकर नगर निगम चुनाव में रोड शो करके सड़क और सीवर की बात कर सकते हैं, लेकिन किसानों की बात नहीं कर सकते हैं, जो किसान इस देश को खाना खिलाता है।
पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं विधायक आतिशी ने कहा कि आज पूरे देश के किसान अपने घरों को छोड़कर, अपने खेतों को छोड़कर, अपने गांव को छोड़कर दिल्ली की ओर कूच कर रहा है, क्योंकि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने किसान विरोधी काले कानूनों को पास किया है। आज पंजाब से किसान दिल्ली की ओर आ रहा है, उत्तराखंड से किसान दिल्ली की ओर आ रहा है, राजस्थान से किसान दिल्ली की ओर आ रहा है, हरियाणा से किसान दिल्ली की ओर आ रहा है, और इतनी ठिठुरती हुई ठंड में भी किसान सड़क पर बैठा हुआ है, क्योंकि वह चाहता है कि देश की सरकार उसकी बात सुने। वह किसान जो इस देश का अन्नदाता है, जो देश में रहने वाले हर एक व्यक्ति को भोजन उपलब्ध कराता है, आज जब उसके खुद के पेट पर ऐसे काले कानून बनाकर लात मारने का काम केंद्र सरकार कर रही है, तो वह सड़क पर निकलकर सरकार से मांग कर रहा है कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार उसकी बात सुने।
उन्होंने कहा कि बड़े ही अफसोस की बात है कि आज हमारे देश में एक ऐसी असंवेदनशील सरकार है जो कि लाखों की संख्या में सड़क पर बैठे हुए इन किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है। केंद्र में बैठी तानाशाह सरकार किसानों से कहती है कि आप जब तक हमारी बताई हुई जगह पर जाकर नहीं बैठोगे, हम आपसे बात नहीं करेंगे। केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार पर कटाक्ष करते हुए आतिशी ने कहा कि क्या हुआ? यदि आप इस देश के अन्नदाता हो, क्या हुआ यदि हम टीवी और फोन के बिना तो जी सकते हैं, परंतु उस अन्न के बिना नहीं जी सकते जो आप उगाते हो, लेकिन हम आपसे बात नहीं करेंगे। देश के गृहमंत्री अमित शाह पर हमला करते हुए आतिशी ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह जी किसानों से कहते हैं कि जब तक आप संत निरंकारी मैदान में नहीं बैठोगे, हम आपसे बात नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री के पास देश के अन्नदाता उन किसानों से बातचीत करने का समय तो नहीं है, परंतु हैदराबाद में जाकर अपनी पार्टी के लिए चुनावी रैली करने का पूरा समय है।
सोशल मीडिया पर चल रही बुजुर्ग महिलाओं की तस्वीरों का हवाला देते हुए आतिशी ने कहा कि किसानों के परिवार से बूढ़ी-बूढ़ी बुजुर्ग महिलाएं अपना घर परिवार, अपना गांव, सब छोड़कर दिल्ली आई हैं, सिर्फ इसलिए ताकि केंद्र में बैठी सरकार उनकी बात सुने। लेकिन हमारे देश के गृहमंत्री जी हैदराबाद जाकर रोड शो कर रहे हैं, सड़कों, सीवर और नालियों की बातें कर रहे हैं, परंतु उस किसान की बात नहीं कर रहे जो इस देश का अन्नदाता है और जो दिल्ली की ठिठुरती ठंड में सड़कों पर बैठकर गृहमंत्री जी और केंद्र सरकार की तरफ से बातचीत का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया के माध्यम से आतिशी ने कहा कि शर्म आनी चाहिए ऐसी केंद्र सरकार को और शर्म आनी चाहिए देश के गृहमंत्री को कि आज हम अपने अन्न दाताओं की, अपने किसानों की बात भी नहीं सुन रहे हैं।