पटना: आम आदमी पार्टी ने सोमवार को पार्टी के राज्य कार्यालय में पार्टी का 8वां स्थापना दिवस सामारोह मनाया, 2012 में इसी दिन दिल्ली में आम आदमी पार्टी का गठन किया गया था। इस सामारोह में उपस्थित पार्टी के नेताओं ने कहा कि मात्र 8 साल में दिल्ली राज्य में रिकॉर्ड 62 सीटों पर जीत के साथ सरकार बनाना, पंजाब में विपक्ष की भूमिका में आना, दिल्ली में जनहित के ऐतिहासिक विकास कार्यों को अंजाम तक पहुँचाना एवं राजनीति में फिर से सुचिता का मजबूत वातावरण तैयार आम आदमी पार्टी की अद्भुत उपलब्धियाँ हैं।
इस मौके पर पार्टी के वरीय नेता मनोज कुमार, अमर प्रसाद यादव, अंगेश सिंह, पंकज प्रियदर्शी, बबलू प्रकाश, लोकेश सिंह, मृणाल राज, गुलफिशा यूसुफ, रंजना सिंह, रज़िया सुल्ताना, मिथिलेश सिंह, अशोक सिंह, प्रदीप सिंह, सुयश कुमार ज्योति, विश्वास कुमार, अंजुम बारी, कार्यालय प्रभारी कृष्णमुरारी गुप्ता, हिमांशु सिंह, विनय कुमार यादव, सतेंद्र सिंह और संजीव कुमार सहित सैकड़ों नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।