पटना: देश-प्रदेश में बढती बेरोजगारी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन और युवा विंग ने एक बार फिर से केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ‘आप’ छात्र संगठन सीवाईएसएस तथा युवा विंग के कार्यकर्ताओं ने ‘आप’ युवा नेता व सीवाईएसएस संरक्षक हिमांशु कुमार सिंह के नेतृत्व में पार्टी राज्य मुख्यालय किदवई पुरी, आईएएस कॉलोनी से इनकम टैक्स गोलंबर तक बेरोजगारी के खिलाफ ‘जवाब दो - हिसाब दो मार्च’ किया। इस मार्च में शामिल कार्यकर्ता “सबको शिक्षा, सबको काम, वरना होगी निंद हराम”, NDA सरकार मुर्दाबाद, युवाओं को रोज़गार देना होगा और निजीकरण बंद करो के नारे लगा रहे थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस-प्रशासन से हल्की नोंक झोंक भी हुई।
छात्र-युवा विरोधी सरकार के तख्ता पलट करने का समय आ चुका है, एनडीए सरकार लगातार युवाओं से रोजगार छीनने की नीति पर काम कर रही है, देश की संपत्ति को अडानी-अंबानी को बेच रही है
इस दौरान मौके पर मौजूद मीडिया को सम्बोधित करते हुए हिमांशु ने कहा- NDA सरकार लगातार युवाओं से रोजगार छिनने की नीति पर काम कर रही है। देश की सम्पत्ति को निजीकरण के मुहिम के जरिये लगातार अंबानी-अडानी को सौंपने का सिलसिला जारी है। देश और बिहार के युवां सरकार के प्रति काफी आक्रोश है। छात्र और युवा विरोधी सरकार के तख्ता पलट करने का समय आ चुका है।
इस विरोध प्रदर्शन में सीवाईएसएस प्रदेश अध्यक्ष आसिफ अली, संगठन प्रभारी सादिक़ रज़ा, उपाध्यक्ष अविनाश चौधरी, पवन प्रियदर्शी, इमरान मलिक, राजा कुमार, आशुतोष राज, प्रवीण कुमार, युवा महासचिव शास्वत और युवा सचिव अभिषेक झा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।