नई दिल्ली: आज आम आदमी पार्टी के कोंडली विधानसभा से विधायक कुलदीप कुमार ने भाजपा सांसद गौतम गंभीर के झूठ का पर्दाफाश करने के लिए गाजीपुर लैंड सेल फिल का दौरा किया। जैसा कि ज्ञात है कल बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्वी दिल्ली लोकसभा से सांसद गौतम गंभीर जी ने एक ट्वीट के माध्यम से इस बात का दावा किया था कि भाजपा शासित नगर निगम ने गाजीपुर लैंडफिल साइट का क्षेत्रफल 40 फुट कम कर दिया है। इसी बात की सत्यता की जांच के लिए आम आदमी पार्टी के विधायक आज लैंडफिल साइट पर पहुंचे थे। विधायक कुलदीप कुमार के दौरे की सूचना मिलते ही वहां पर नगर निगम के अधिकारियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया और ईस्ट दिल्ली मुंसिपल काउंसिल की आयुक्त भी मौके पर पहुंचीं।
दो मशीनों से एक दिन में सिर्फ 600 टन कूड़े को ही मिट्टी में बदला जाता है, जबकि 2000 टन कूड़ा साइट पर ही फेंका जाता है
सांसद गौतम गंभीर जी के दावे की सत्यता जांचने के लिए जब विधायक कुलदीप कुमार ने अधिकारियों से बातचीत की तो बेहद ही चौकाने वाले तथ्य सामने निकल कर आए। अधिकारियों ने बताया कि जो दो मशीन वहां पर कूड़े को मिट्टी बनाने के लिए मौजूद हैं, वह 1दिन में मात्र 600 टन कूड़े को ही मिट्टी के रूप में परिवर्तित कर पाती हैं, जबकि प्रतिदिन वहां पर 2600 टन कूड़ा डाला जाता है। जब विधायक कुलदीप कुमार ने अधिकारियों से पूछा कि बाकी का बचा हुआ 2000 टन कूड़ा कहां जाता है, तो अधिकारियों ने जवाब में बताया कि 2000 टन कूड़ा लैंडफिल साइट के पास में ही फेंक दिया जाता है।
‘आप’ विधायक कुलदीप कुमार ने गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा कर भाजपा सांसद गौतम गंभीर के झूठे दावे का पर्दाफाश किया, सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर लैंडफिल साइट का क्षेत्रफल 40फुट कम करने का दावा किया था
अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी से यह पता चला कि भाजपा सांसद गौतम गंभीर जी का दावा झूठा था, लैंडफिल साइट की चौड़ाई कम होने की बजाय और अधिक बढ़ गई है। कूड़े के पहाड़ पर जो रास्ता 10 फुट का होता था, आज वह रास्ता 30 फुट का हो गया है। हकीकत यह है कि उस कूड़े के पहाड़ को कम नहीं किया जा रहा, बल्कि कूड़े को फैलाकर पहाड़ की चौड़ाई को और बढ़ाया जा रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों की जान को खतरे की संभावना और बढ़ गई है।
‘आप’ विधायक कुलदीप कुमार के पूछे गए प्रश्नों का पूर्वी दिल्ली नगर निगम की कमिश्नर संतोष जनक जवाब नहीं दे पाईं...
विधायक दौरे की जानकारी मिलने के पश्चात पूर्वी दिल्ली नगर निगम की कमिश्नर साहिबा, जो भाजपा सांसद गौतम गंभीर जी के झूठ पर पर्दा डालने के लिए मौके पर पहुंची थीं, जब आप विधायक कुलदीप कुमार ने भाजपा सांसद गौतम गंभीर के दावे पर कमिश्नर साहिबा से प्रश्न पूछा, तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाईं। जब कुलदीप कुमार ने बार-बार कमिश्नर साहिबा से प्रश्न पूछा कि पहाड़ 40 फुट कम हुआ है या नहीं?, तो कमिश्नर साहिबा ने जवाब में बताया कि पहाड़ कम नहीं हुआ है, बल्कि जो कूड़ा ऊपर डाला जाना था, उसको नीचे ही फैलाया जा रहा है। उनका यह जवाब भाजपा सांसद गौतम गंभीर के झूठ पर मोहर लगाने का काम करता है।