पटना: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार अपनी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। शिक्षा और स्वास्थ्य सदन में दिल्ली सरकार के किए कार्य की प्रशंसा देश-विदेश में हो रही है, और देश के युवा इससे प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी की क्रांति का प्रकाश बिहार में भी लगातार बढ़ता जा रहा है। आम आदमी पार्टी की छात्र विंग सीवाईएसएस ने छात्र और युवाओं को संगठन से जोड़ने के लिए यदि स्तरीय मुहिम छेड़ रखी है। लगातार अच्छी छवि वाले छात्र नेताओं और राज्य तथा देश भर में प्रसिद्ध युवा हस्तियों का सीवाईएसएस से जुड़ने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में नालंदा निवासी व राष्ट्रीय शूटर निखिल राज ने भी अब सीवाईएसएस का दामन थाम लिया है, निखिल खेल जगत का बड़ा नाम है। उन्होंने सीवाईएसएस से जुड़ने को लेकर कहा कि बिहार को जात धर्म की राजनीति से अलग कर विकास की राजनीति की ओर ले जाना होगा, जो सिर्फ आम आदमी पार्टी ही कर सकती हैं। मैंने अपने राज्य के हित को देखते हुए अरविंद केजरीवाल की विचारधारा के साथ चलने का निर्णय लिया है, तथा राज्य भर के युवा साथियों से अपील करता हूँ कि वो भी साथ आएं, और स्कूल-अस्पताल की राजनीति को मज़बूत करें।
राज्य संरक्षक हिमांशु ने शूटर निखिल का किया स्वागत, कहा- युवाओं को गोलबंद कर बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका में रहेगी सीवाईएसएस
शूटर निखिल का संगठन में स्वागत करते हुए सीवाईएसएस राज्य संरक्षक हिमांशु कुमार ने कहा है कि छात्र और युवाओं का अरविन्द केजरीवाल जी के विचारधारा के प्रति झुकाव ये बता रहा है कि इस बार बिहार बदलाव के मूड में है। शूटर निखिल राज जी का हम सीवाईएसएस में तहेदिल से स्वागत करते हैं, तथा राज्य हित में सभी छात्र और युवाओं से एक ईमानदार राजनीति का समर्थन करने का अपील करते हैं। हिमांशु ने आगे कहा है कि सीवाईएसएस युवाओं को गोलबंद कर बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका में रहेगी।
सीवाईएसएस प्रदेश अध्यक्ष आसिफ़ अली तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र नेता व सीवाईएसएस के बिहार संगठन प्रभारी सादिक़ रज़ा ने भी शूटर निखिल राज को बधाई दी है, तथा तत्काल प्रभाव से प्रदेश प्रधान महासचिव नियुक्त किया है।