आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश के प्रभारी एवं दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री माननीय गोपाल राय की अनुमति से मध्यप्रदेश में होने जा रहे उपचुनावों के मद्देनजर उपचुनाव समिति 2020 की घोषणा की जाती है। अमुक समित का उत्तरदायित्व पार्टी व संगठन की ज़मीनी स्थिति का आंकलन करना एवं निर्वाचन क्षेत्रों में जाकर प्रत्याशी चयन संबंधित सम्पूर्ण विवेचना तैयार कर प्रदेश नेतृत्व के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।
9 सदस्यीय उपचुनाव समिति:-
1- श्री भगवत सिंह राजपूत,
2- डॉ मुकेश जयसवाल,
3- श्री आशुतोष तिवारी,
4- श्री फ़राज़ खान,
5- श्री मुकेश उपाध्याय,
6- सुश्री मानीक्षा सिंह,
7- श्री सुमित चौहान,
8- कर्नल उमेश वर्मा,
9- श्री विजय जाट.