नई दिल्ली: आज सोमवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने महिला एवं बाल विकास विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ दिलशाद गार्डन स्थित संस्कार आश्रम, होम फॉर गर्ल्स एंड होम फॉर ब्वॉयज, एससी/एसटी हॉस्टल फॉर बॉयज और गर्ल्स का संयुक्त दौरा किया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव, महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग के निदेशक समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

इस कॉम्प्लेक्स में स्थित बिल्डिंग के रख रखाव के सम्बंध में काफी शिकायत मिल रही थी। शिकायत के मुताबिक, छत से प्लास्टर गिरने लगा था, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। बाथरूम की मरम्मत करने की भी ज़रूरत थी। कैबिनेट मंत्री ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि इसका जल्दी से जल्दी निपटान किया जाए और सभी तरह की संभावित मरम्मत की जाए। संस्कार आश्रम में दिल्ली अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की बिल्डिंग है, जिसमें एससी/एसटी/ओबीसी हॉस्टल फॉर ब्वॉयज एंड हॉस्टल फॉर गर्ल्स, सोशल वेलफेयर का जिला कार्यालय, महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत आने वाले होम्स और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के ऑफिस है।
कैबिनेट मंत्री कई दिनों से महिला बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे आश्रमों का निरीक्षण कर रहे है। वहां की व्यवस्था का खुद संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि दो दिन पहले मैंने पूरे आश्रम का निरीक्षण किया था। यहां पर स्टाफ द्वारा बच्चों का अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है, लेकिन बिल्डिंग की हालत थोड़ी खराब है। छत का प्लास्टर गिर रहा है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। मैंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तुरंत इस कॉम्प्लेक्स में मरम्मत करने का आदेश दिया है।