चण्डीगढ़: आम आदमी पार्टी(आप) पंजाब ने केंद्र सरकार द्वारा डीजल-पेट्रोल की लगातार बढ़ाई जा रही कीमतों का सख्त विरोध करते हुए लॉकडाउन के मद्देनजर पैट्रोलियम पदार्थों पर केंद्र और प्रदेश सरकार का टैकस घटा कर लोगों को राहत देने की मांग की। पार्टी हेडक्वार्टर द्वारा जारी बयान में पार्टी के सीनियर नेता व नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान आज देश कोरोना महामारी कारण नाजुक स्थिति से गुजर रहा है। लोगों के कामकाज और धंधे ठप्प हो कर रह गए हैं। ऊपर से सरकारें राहत देने की बजाए महंगाई में वृद्धि करके इस मुश्किल घड़ी को ओर मुश्किल बना रही हैं। चीमा ने कहा कि पैट्रोलियम पदार्थों के महंगा होने से हर चीज महंगी होती है। जिस का प्रभाव देश के हर परिवार पर पड़ता है।
डीजल-पेट्रोल से अपने हिस्से का टैक्स कम करे पंजाब सरकार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की गिरी कीमतों के अनुसार लोगों को राहत देने की बजाए महंगा किया डीजल-पेट्रोल
चीमा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें काफी हद तक नीचे आ गई हैं, परंतु केंद्र सरकार इस का लाभ आम लोगों को देने की बजाए अम्बानियों-अडानियों जैसे कॉर्पोरेट कंपनियों को दे रही है। इस कारण एक हफ्ते में लगातार 4 दिन डीजल-पेट्रोल की कीमतों में हुए वृद्धि के अनुसार पेट्रोल 2.74 और डीजल 2.83 रुपए ओर महंगा हो गया है। उन्होंने मांग की है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पैट्रोलियम पदार्थों और कोयला की घटी कीमतों के मुताबिक भारत के लोगों को राहत देनी चाहिए।
हरपाल सिंह चीमा ने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को कोसते हुए कहा कि वह मोदी सरकार के ऐसे लोक विरोधी फैसलों के विरुद्ध जुबान क्यों नहीं खोलती। चीमा ने पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को भी घेरते कहा कि प्रदेश सरकार भी मोदी सरकार की तरह लोगों का खून चूसने में पीछे नहीं है। आज पंजाब में डीजल-पेट्रोल पर सब से ज्यादा वैट(टैक्स) वसूल रही है, जिस कारण पंजाब में अपने सभी पड़ोसी राज्यों की अपेक्षा डीजल-पेट्रोल महंगा है।
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि देश में तेल की असली कीमत पर प्रदेश और केंद्र सरकारें 70 प्रतिशत अधिक टैक्स वसूल कर रही हैं, जो पूरी तरह गलत है। यदि केंद्र और पंजाब सरकार ने डीजल-पेट्रोल की कीमतों में लोगों को राहत न दी, तो आम आदमी पार्टी लोगों को साथ लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार के विरुद्ध लोक लहर खड़ी करेगी।