मुख्यमंत्री निवास पर किस हैसियत से रह रहे हैं अरूसा आलम, 2020 में हम खोलेंगे भारत भूषण आशु के ‘आतंकवादी कनैक्शन’ वाले केस
कैप्टन डीजीपी को बचाएंगे तो हम नहीं बैठांगे चुप - भगवंत मान
चंडीगढ़(25फरवरी) - आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के राज्य प्रधान और संसद मैंबर भगवंत मान ने श्री करतारपुर साहिब के संदर्भ में डीजीपी पंजाब के दिए गए बयान को लेकर कैप्टन अमरिन्दर सिंह सरकार पर तीखे हमले किए। विधानसभा सत्र के दौरान गवर्नर गैलरी में बैठ कर सदन की कार्यवाही देखने पहुंचे भगवंत मान ने बाहर आ कर मीडिया के रूबरू होते कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह आंतकवादी होने के दोषों में घिरे मंत्री भारत भूषण आशु और डीजीपी दिनकर गुप्ता को बचा रहे हैं। ऐसे हालत में हम(आम आदमी पार्टी) चुप नहीं बैठेगी।
मान ने कहा कि ‘‘हम बड़े लम्बे समय से चुप थे, कि यह एक निजी मामला है, परन्तु वह डीजीपी जो अरूसा आलम के पैरों में बैठता है, वह जगत गुरू नानक देव जी की कर्म भूमि को आंतकवादी पैदा करने वाला डेरा बता रहे हैं, जबकि संयुक्त राष्ट्र के महा सचिव ऐनटोनीओ गुट्टरस ने श्री करतारपुर साहिब को विश्व शान्ति का पुंज करार दिया है। हम ऐसा नहीं सुन सकते और चुप नहीं रह सकते।’’
भगवंत मान ने कहा, ‘‘मैं पूछना चाहता हूं कि अरूसा आलम किस हैसियत से पिछले कई वर्षों से मुख्य मंत्री निवास पर रह रहे हैं। उनके वीजे का स्टेटस क्या है? जबकि अरूसा आलम के बारे में तरह-तरह की अफवाहों उड़ रही हैं कि वह पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई की एजेंट है।’’
मान ने कहा कि वह यह मामला संसद में भी उठा कर भारत सरकार को स्थिति स्पष्ट करने के लिए पूछेंगे। मान ने कहा कि यदि कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कोई कार्यवाही न की और भारत भूषण आशु के विरुद्ध मामले न खोले तो 2022 में ‘आप’ की सरकार बनने पर आशु के आतंकवादी कनैक्शन वाले सभी केस फिर से खोलेंगे।