चंडीगढ़(25फरवरी): आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब को मंगलवार को उस समय और ज़्यादा बल मिला जब मलोट के पूर्व तहसीलदार जगमेल सिंह शेरगिल और उनके एडवोकेट पुत्र लवदेव सिंह शेरगिल आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। ‘आप’ हैडक्वाटर द्वारा जारी बयान के मुताबिक पार्टी के सीनियर नेता और विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने जगमेल सिंह शेरगिल और लवदेव सिंह शेरगिल को रस्मी तौर पर ‘आप’ में शामिल किया। इस मौके संगठन इंचार्ज गैरी बडि़ंग, स्टेट समिति मैंबर मनजीत सिंह, दिलबाग सिंह लक्खोवाली और स्टेट मीडिया हैड मनजीत सिंह सिद्धू मौजूद थे।