आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल आज अमृतसर के ज़िला अदालत में पेश हुए। उन पर पंजाब के विधायक एवं राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने मान हानि का केस दर्ज किया था जिसके चलते केजरीवाल अदालत में तलब हुए।शहर के कुछ हिस्सों में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए धारा 144 लगाई गई। मजीठिया का आरोप है कि उन पर पंजाब में ड्रग तस्करी को बढ़ावा देने में उनका हाथ है जिसके चलते उन्होंने केस दर्ज किया था।