आम आदमी पार्टी नें राजौरी गार्डन उमीदवार प्रितपाल सिंह सलूजा से अपना समर्थन वापास ले लिया है! यह निर्णय ‘आप’ के पोलिटिकल अफेयर कमिटी ने उनके तथा उनके परिवार के कुछ सदस्यों के ऊपर अक्टूबर २०१२ में लखनऊ में दहेज़ उत्पिरण के मामले में दायर एक FIR के चलते लिया.
हलाकि यह सुचना उनके उमिद्वारी दाखिल करने के दिनों तक उनके पास नहीं पहुचने के कारण उन्होंने अपने घोषणा में उसकी जिक्र नहीं की थी, आम आदमी पार्टी के संज्ञान में यह सुचना आने के बाद इन चीजों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया.
लखनऊ में श्री सलूजा के ऊपर पहले भी उनके बहु द्वारा प्रतारणा की शिकायते भी दर्ज करायी गयी थी जिसका जिक्र उन्होंने पार्टी से कभी नहीं किया था! आम आदमी पार्टी कभी भी केवल चुनाव जितने के मकसद से अपने लड़ाई शुरू नहीं की है बल्कि साफ सुथरे समाज तथा राजनीती के मकसद से की है.
उमिद्वारी वापस लेने की आखरी तारीख ख़त्म हो जाने के कारण अब पार्टी इनके नाम को वापस तो नहीं ले सकती है लेकिन उनकी उमिद्वारी के अपना समर्थन पूरी तरह वापस ले रही है.