अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, मेट्रो और बसों में महिलाएं कर सकेंगी फ्री में सफर, 2-3 महीने में लागू होगी योजना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मेट्रो और बसों में महिलाओं के सफर को पूरी तरह से मुफ्त करने का ऐलान कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि आनेवाले 2-3 महीने में इसे लागू कर दिया जाएगा।
केजरीवाल सरकार ने महिलाओं के लिए किया बड़ा ऐलान
नई दिल्ली दिल्ली की डीटीसी बसों, क्लस्टर बसों और मेट्रो में महिला यात्री अब पूरी तरह मुफ्त यात्रा कर सकती हैं। दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने इस फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि अगले 2 से 3 महीने में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी, पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छे काम का कोई वक्त नहीं होता। किसी खास प्रयोजन को ध्यान में रखकर नहीं महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह योजना शुरू कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना का ऐलान करते ही दिल्ली की महिलाएं बेहद खुश है, शकूरबस्ती की अंजलि कहती हैं कि ऐसा सिर्फ जनता का CM ही सोच सकता है अन्यथा आज के दौर के नेता तो 5 साल में अपना घर कैसे भरें सिर्फ यही सोचते रहते हैं. दिल्ली एनसीआर की सुरिता कहती हैं कि काश यू. पी. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी ऐसा सोच पाते तो नोएडा मैट्रो में यात्रियों की सांख्य दिन ब दिन इस कदर न घटती। दिल्ली चांदनी चौक की जया इसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री का एक और अति लोकप्रिय कदम बताती हैं.
महिलाओं को सुरक्षित करने के लिए उठा रहे कदम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शहर के सभी स्कूलों में कैमरे लगाने का काम नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बसों और मेट्रो में महिलाओं के मुफ्त सफर के फैसले पर कहा कि 'आम परिवारों की बेटियां जब कॉलेज के लिए निकलती हैं, महिलाएं नौकरी के लिए निकलती हैं तो लोगों का दिल धकधक करता रहता है। उनकी सुरक्षा की चिंता बनी रहती है। उसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी डीटीसी बसों, मेट्रो और क्लस्टर बसों में महिलाओं का किराया फ्री किया जाएगा। हमारा उद्देश्य है कि महिलाएं ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपॉर्ट का इस्तेमाल कर सकें।'
2-3 महीने में शुरू होगी फ्री सफर की व्यवस्था दिल्ली के सीएम ने महिलाओं से यह भी आग्रह किया कि जो महिलाएं किराया वहन करने में सक्षम हैं, वह सब्सिडी का प्रयोग न करें। उन्होंने कहा कि 'इसमें प्रावधान ऐसा होगा कि कुछ महिलाएं किराया अफोर्ड कर सकती हैं तो हम उनको प्रोत्साहित करेंगे कि सब्सिडी का इस्तेमाल न करें। अधिकारियों को 1 हफ्ते का टाइम दिया गया है कि डिटेल प्रपोजल बनाकर लाएं। कोशिश करेंगे कि 2-3 महीने में इस व्यवस्था को लागू किया जा सके। delhiwomensafety@gmail.com पर अपना फीडबैक भी आम नागरिक भी सुझाव दे सकते हैं।'
केंद्र सरकार पर सहयोग नहीं मिलने का सीएम ने लगाया आरोप
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था को शुरू करने में जो भी खर्चा है वह दिल्ली सरकार देगी। उन्होंने कहा, पहले हमने केंद्र सरकार को किराया नहीं बढ़ाने का निवेदन किया, फिर 50-50 पार्टनरशिप में सब्सिडीका निवेदन किया, लेकिन केंद्र सरकार नहीं मानी। हम पूरे खर्चे का वहन करने जा रहे हैं और इसके लिए केंद्र सरकार से अप्रूवल की जरूरत नहीं है।'
700 से 800 करोड़ तक खर्च का अनुमान दिल्ली के सीएम से जब इस योजना के लिए होनेवाले खर्च का ब्यौरा पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मोटे तौर पर बचे हुए 6-7 महीने में 700 से 800 करोड़ तक का खर्चा होगा। उन्होंने कहा, '30 से 33% महिलाएं हैं जो मेट्रो और बसों में सफर करती हैं। कुल मिलाकर इस साल के बचे हुए महीनों में यह खर्चा 700 से 800 करोड़ तक का हो सकता है। अधिकारियों से 1 सप्ताह में इसकी विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।'
बसों में कैमरा और मार्शल होंगे तैनात दिल्ली में महिलाओं के सफर को सुरक्षित बनाने पर जोर देते हुए आप संयोजक ने कहा, कि 'क्लस्टर बसों में मार्शल तैनात किए जाएंगे और पोस्टर भी लगाए जाएंगे कि इस बस में मार्शल तैनात हैं। डीटीसी की सभी बसों में कैमरा लगाने का काम इस साल में पूरा किया जाएगा। डीटीसी बसों में पहले से ही मार्शल तैनात हैं और हम पोस्टर भी लगाएंगे ताकि महिलाओं को पता रहे कि बस में मॉर्शल तैनात हैं।