जनसत्ता समाचार पत्र में प्रकाशित एक समाचार के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी शासित राज्य मध्य प्रदेश में पार्टी से जु़ड़े लोग ही स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं अनूपपुर से जिला पंचायत की अध्यक्ष रूपमती सिंह मारावी की जिनके घर में शौचालय नहीं है। रूपमती और उनका परिवार शौच के लिए खुले में जाता है। बता दें कि रूपमति बीजेपी नेता दलपत सिंह परास्ते की बेटी हैं जो कि पांच बार सांसद रह चुके हैं। जब जिला पंचायत के घर में ही शौच नहीं है तो ऐसे में अनूपपुर के 50 हजार लोग भी शौच के लिए खुले में ही जाते हैं।
जिला से 130 किलोमीटर खामरोध गांव की रहने वाली रूपमती 2015 में जिला पंचायत अध्यक्ष बनी थीं। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार जब उनसे यह पूछा गया कि उनके घर में शौचालय क्यों नहीं है तो रूपमति ने कहा शौचालय बनाने का काम चल रहा है। इस साल अप्रैल में शौचालय निर्माण कार्य शुरु हुआ था लेकिन भारी बारिश के कारण काम बीच में ही रुक गया। फिलहाल फिर से काम शुरु हो गया है जो कि एक हफ्ते में पूरा हो जाएगा। जिला प्रशासन के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में 1.44 घर है जिनकी आबादी 50 हजार है। ये सभी लोग शौचालय न होने के कारण खुले में शौच के लिए जाते हैं।
साभार : जनसत्ता (लिंक के लिए यहाँ क्लिक करें >>>>000)